एक साथ परिणय सूत्र में बंधे छह जोड़े

श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर के स्थापना दिवस सामूहिक विवाह समारोह आयोजित

0

रूद्रपुर। श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर के 11वें स्थापना दिवस समारोह के तहत आज गल्ला मंडी स्थित मंदिर के समक्ष आज सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 6 वर वधू धार्मिक अनुष्ठानों के बीच परिणय सूत्र में बंधे जिन्हें कई गणमान्य लोगों ने सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व सभी वरों की बारात गांधीपार्क के समीप अम्बेडकर पार्क से प्रारम्भ हुई। बैंड बाजों की धुन पर सुसज्जित वाहनों पर सवार सभी वरों के परिजन नाचते गाते चल रहे थे। बारात अम्बेडकर पार्क से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होकर गुजरते हुए गल्ला मंडी पहुंची जहां श्री पंचमुखी हनुमान बालाजी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों के साथ वधू वर के लोगों ने स्वागत किया। पं. जी द्वारा धार्मिक मंत्रेच्चारण के बीच वर माला पहनाने का कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसके पश्चात सामूहिक विवाह की रस्म अदा हुई जिसमें बिसौली बदायूं निवासी धरमवीर पुत्र सतपाल का विवाह मोहल्ला खेड़ा निवासी तारावती पुत्री छोटेलाल से, रम्पुरा निवासी विजय कोली पुत्र सोनपाल का विवाह शिवनगर पुरानी गल्ला मंडी किच्छा निवासी पूनम पुत्री शेर सिंह से, बरेली निवासी सुमित पुत्र धनीराम का विवाह शिवनगर किच्छा निवासी भगवती पुत्री रामसेवक से, बिलारी मुरादाबाद निवासी पुष्पेंद्र पुत्र सतनाम सिंह का विवाह तीनपानी डाम फुलसुंगा रूद्रपुर निवासी मंजू पुत्री राजेंद्र सिंह से, ग्राम फाजलपुर महरौला रूद्रपुर निवासी प्रकाश पुत्र अमर सिंह का विवाह इंदिरा कालोनी गली नं. 5 निवासी रीना पुत्री हेमराज से व रम्पुरा रूद्रपुर निवासी विपिन कोली पुत्र नन्हें का विवाह रम्पुरा निवासी सीता पुत्री गणेशी से सम्पन्न कराया गया। विवाह की रस्म अदा होने के पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने वर वधू को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। आयोजन समिति द्वारा वर वधू को कई उपहार भी भेंट किये गये। इस मौके पर विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, हिमांशु गाबा, समिति अध्यक्ष गुलशन नारंग, महामंत्री चन्द्र प्रकाश सचदेवा, कोषाध्यक्ष सौरभ गाबा, राकेश ग्रोवर, मनोज, कमल सोनकर, अशोक राजपूत, जयशंकर, गिरीश साहनी, संजय गर्ग, गगन बाधवा, सिन्दरपाल शर्मा, भूषण बठला, श्याम स्वरूप पाल, अशोक गर्ग, पंकज गर्ग, पारस, कुंज बिहारी, रामचन्द्र, राजकुमार अग्रवाल, विनीत जैन, राजकुमार सीकरी, सुंदर कुमार, गगन बाधवा, नवरत्न बाजवा, गौरव नारंग, किशन शर्मा, संजय गर्ग, रमेश शर्मा, राकेश यादव, पवन अग्रवाल, सुरेश शर्मा, आलोक जैन, यश अरोरा, कमल सोनकर, आलोक जैन, राकेश यादव, भूषण बठला, रौनिक नारंग, पवन अग्रवाल, गिरीश साहनी, सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.