ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत
मां पूर्णागिरी दर्शन कर साथियों के साथ लौट रहे थे घर
रूद्रपुर। गतरात्रि साथियों के साथ मां पूर्णागिरी मेले के दर्शन कर बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे दो युवकों को यहां नैनीताल मार्ग पर पारले फैक्ट्री के समीप अज्ञात ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मारकर रोक दिया जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर सिडकुल चैकी पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा मोटरसाइकिल व ट्रक अपने कब्जे में लिया। ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। जिला चिकित्सालय में दोनों युवकों को चिकित्सकोें ने मृत घोषित किया जिस पर पृलिसकर्मियों ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाये। घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी यहां आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बना थाना मुक्तेश्वर नैनीताल निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह पुत्र नारायण सिंह अपने अन्य साथियों ग्राम के ही निवासी रघुवीर सिंह पुत्र दीवान सिंह, गोपाल सिंह पुत्र खुशाल सिंह, शिवराज सिंह पुत्र गंगा सिंह, पंकज सिंह पुत्र चंदन सिंह व अनिल सिंह पुत्र डूंगर सिंह के साथ तीन अलग अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गत प्रातः ग्राम से मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे। गत सायं करीब 3बजे उक्त सभी दोस्त मां पूर्णागिरी के दर्शन कर मंदिर से रवाना हुए। युवकों में अनिल सिंह यहां सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। सभी युवक देर सायं यहां उसके जगतपुरा स्थित किराये के कमरे में पहुंचे और कुछ देर आराम करने के बाद रवाना हुए। जब सभी साथी नैनीताल मार्ग पर स्थित पारले फैक्ट्री के समीप पहुंचे तो पीछे की ओर से तीव्र गति से आती वरना कार संख्या यूपी22 जे 9989 के चालक ने भूपेंद्र सिहं की बाइक संख्या यूके-04 वाईध्4206 को टक्कर मार दी जिससे भूपेंद्र व बाइक पर सवार रघुवीर सिंह असंतुलित होकर सड़क पर आ गिरे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक संख्या एचआर-38जेध्4235 की चपेट में दोनों भूपेंद्र सिंह व रघुवीर सिंह आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये। ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। साथी युवकों ने घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दी। पुलिस के साथ ही दोनों घायल युवकों के परिजनों ंको भी सूचना मिलने पर सिडकुल चैकी प्रभारी केजी मठपाल के साथ पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र व रघुवीर को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिस पर पुलिसकर्मियों ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आज प्रातः मृतकों के परिजन यहां आ पहुंचे और शवों को देखकर उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरा। बताया जाता है कि मृतक भूपेंद्र सिंह व रघुवीर सिंह ग्राम में ही काश्तकारी करते थे। जबकि उनके अन्य साथियों में पंकज सिंह नागालैंड में इंडियन ऑयल कम्पनी में काम करता है जबकि अन्य साथी पढ़ाई के साथ ही काश्तकारी करते हैं।