आपत्तिजनक टिप्पणी करने से भड़के बाल्मीकि समाज के लोग

0

सितारगंज। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से गुस्साये बाल्मिकी समाज के लोगो ने कोतवाल को तहरीर सौंप कर कारवाही की मांग की है। सोमवार को फेसबुक पर टिप्पणी पड़ने पर वाल्मीकि समाज के लोग भड़क उठे उन्होंने कोतवाली पहुंचकर बहुजन समाज जागरूकता मंच के खिलाफ तहरीर देकर कानून कार्यवाही की मांग की। विगत 5 मई को बहुजन समाज जागरूकता मंच के एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर महर्षि वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी को शेयर किया है। इससे वाल्मीकि समाज के लोग भड़क उठे उन्होंने समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है वाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्यवाही ना करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है उनका कहना था कि इस प्रकार के लोग समाज के प्रति गलत सोच रखते हैं और महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं एसएसआई मदन मोहन जोशी ने लोगों को जांच एवं कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया इस मौके पर सुशील कुमार राजू अनिल राहुल विजय राकेश कुमार राजेंद्र कुमार मनोज कुमार संजू शालू रमेश कुमार विनय कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.