भाविप ने लगाया निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर
रुद्रपुर। भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का शुभारम्भ जैन मंदिर धर्मशाला में किया गया। तीन दिवसीय शिविर में दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग तथा कैलिपर्स बनाए जाएंगे। शिविर का शुभारम्भ परिषद के राष्ट्रीय संयुत्तफ महामंत्री सुनील खेड़ा, क्षेत्रीय मंत्री रेखा अरोरा, जैन समाज के अध्यक्ष अमरनाथ जैन, उपाध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री जयभगवान जैन, विवेकानन्द शाखा अध्यक्ष विमल अरोरा द्वारा भारत दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। उपस्थित लोगों ने वन्देमातरम का गान किया। अमरनाथ जैन ने कहा कि जैन मंदिर की धर्मशाला समाज के कार्यों के लिए हमेशा उपलब्ध है और दिव्यांगजनों को सहायता के लिए भारत विकास परिषद द्वारा इस कार्य में जैन समाज हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। परिषद के राष्ट्रीय संयुत्तफ महामंत्री सुनील खेड़ा ने कहा कि परिषद के सेवा कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण कार्य दिव्यांगजनों की सेवा का है। शारीरिक रूप से असहाय व्यत्तिफ की सहायता सबसे बड़ी सेवा है। इस कार्य की जिम्मेदारी लेने के लिए विवेकानन्द शाखा के सभी सदस्य और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान स्थान उपलब्ध करवाने के लिए जैन समाज के समस्त सदस्य बधाई के पात्र हैं। विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष विमल अरोरा ने अतिथियों का धन्यवाद कर शाखा सदस्यों का आभार जताया। इस दौरान दिव्यांगजनों के पंजीकरण हुए और नोएडा से आए टेक्नीशियन दीपक सिंह असवाल और विनोद राघव के नेतृत्व में नाप लेने की प्रक्रिया की गयी। शिविर संयोजक, विवेकानन्द शाखा कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 4 व 5 मई को दिव्यांगजनों के नाप लेकर, 6 मई को उन्हें कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान संजय राधू,संजय सिंघल,पंकज बांगा, संजीव अरोरा, दीपक अरोरा, महेंद्र गोयल, ज्योति सुखीजा, रीमा खेड़ा, चेष्टा गोयल, दिवांशि अग्रवाल, लता कुलकर्णी, खुशबू अग्रवाल, नीति अग्रवाल, अक्षय गहलौत, मनीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, वीरेंद्र सुखीजा, नरेश गुलाटी, सुभाष नारंग, नितेश गुप्ता, रोहित नागपाल, पुष्पक अग्रवाल, हरीश ग्रोवर, राहुल बंसल, संदीप शर्मा, मिलिंद कुलकर्णी आदि मौजूद थे।