सीपीयू ने कब्जे में लीं एक ही नंबर की दो बसें

0

काशीपुर। सिटी पेट्रोल यूनिट टीम ने रोड चेकिंग के दौरान आज प्रातः अलग अलग स्थानों से दो ऐसी बसों को कब्जे में लिया जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर एक पाए गए। जानकारी मिलने पर एआरटीओ अनीता चंद्रा भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि कब्जे में ली गई पीले रंग की बस सहायक संभागीय कार्यालय में पंजीकृत है जबकि दूसरे सफेद रंग की बस का कोई पता नहीं है। एआरटीओ ने कहा कि पुलिस की रिपोर्ट के बाद इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। ज्ञातव्य है कि सुबह सीपीयू के जवान चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने समर स्टडी हॉल लिखी एक पीले रंग की बस को शक के आधार पर कब्जे में ले लिया। कुछ देर बाद सीपीयू कर्मी गांधी आश्रम के करीब से एक सफेद रंग की बस को भी साथ ले आए जिस पर हेमकुंड बस सर्विस लिखा पाया गया। कब्जे में ली गई दोनों ही बसों पर यूके 18 पी ए/0197 नंबर लिखा हुआ था। फर्जीवाड़े के संदेह पर उक्त दोनों बसों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान एआरटीओ अनीता चंद्र ने बताया कि पीले रंग की समर स्टडी हॉल की बस उनके यहां सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड है जांच में पाया गया कि उक्त बस के इंजन एवं चेचिस नंबर सही नहीं हैं जबकि कब्जे में ली गई दूसरी सफेद रंग की बस संदेह के दायरे में है। सीपीयू द्वारा मामले की तहरीर दिये जाने की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगा।  बता दें कि पटेल नगर स्थित हेमकुंड बस सर्विस के मालिक पर पुलिस को शक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.