आलू बेचने के नाम पर चार लाख की धोखाधड़ी
रूद्रपुर। बरेली के तीन लोगों द्वारा यहां सुभाष कालोनी निवासी एक व्यक्ति से आलू बेचने के नाम पर चार लाख रूपए की ठगी कर ली गयी। न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ रपट दर्ज करायी गयी हैै। सुभाष कालोनी निवासी जगदीश सरन राठौर पुत्र स्व. चिरंजीलाल ने बताया कि उसकी मुलाकात फरीदपुर बरेली निवासी बादशाह पुत्र कल्याण, सतीश अग्रवाल पुत्र राजेंद्र व सचिन यादव पुत्र चैधरी कल्याण सिंह से हुई। जिन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह आलू के थोक व्यापारी हैं। आलू के कारोबार में बहुत फायदा है। आठ लाख रूपए के आलू 16लाख रूपए में बिकते हैं। उन्होंने अपने झांसे में लेकर उसको आलू विक्रय करने के लिए मार्च 2017 में आलू की कीमत 8लाख बताते हुए उससे चार लाख रूपए की धनराशि अग्रिम रूप में ली। जगदीश का कहना है कि जिसमें 2.1लाख रूपए बादशाह को, 90हजार का चेक सतीश अग्रवाल को व 1लाख रूपए सचिन अग्रवाल को अदा किये गये। उक्त तीनों लोगों ने एक सप्ताह में आलू भेजने का वादा किया परन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी आलू नहीं भेजे। जब उनसे सम्पर्क कर आलू भेजने को कहा गया तो वह टाल मटोल करने लगे। कई दिन बाद फिर तकादा किया तो बादशाह ने आलू बेचने में असमर्थता जतायी और कहने लगा कि तुम्हारे पैसे वापस कर देंगे। जगदीश का कहना है कि 5अप्रैल 2017 को उ न्होंनेे शपथ पत्र दिया कि चार माह में 4लाख रूपए वापस कर देंगे। काफी समय बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं किये और भुगतान से मना कर दिया। जिस पर 29जनवरी 2019 को अधिवक्ता के माध्यम से उनके पास नोटिस भेजा गया तो 6मार्च की सायं वह यहां आ पहुंचे और कानूनी कार्रवाई करने पर मारपीट करने लगे। जगदीश का कहना है कि उसने पुलिस को मामले में कार्रवाई करने को कहा लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।