अग्निकाण्ड में कैंटर और तीन दुकानें खाक

सरसौं के तेल से भरे कैंटर में लगी आग ने तीन दुकानों को भी चपेट में लिया,लाखों की क्षति

0

काशीपुर। शॉर्ट सर्किट से उठी आग की लपटों में घिरकर सरसों के तेल से लदा कैंटर जलकर खाक हो गया। जलते हुए कैंटर की चपेट में आकर समीप ही स्थित तीन अन्य दुकानें भी जलकर राख हो गयीं। दमकल कर्मियों को अग्निकांड की सूचना मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर बमुश्किल भड़की आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कैंटर में रखा लाखों का तेल आग की भेंट चढ़ चुका था। वहीं दुकानों में रखा सारा सामान भी राख हो गया। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति पहुंची है। जानकारी के मुताबिक जीत कॉलोनी महेशपुरा निवासी दीनदयाल पुत्र सावल राम की शीतल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है। वह सरसों के तेल के थोक व्यापारी हैं। बताया गया कि आज प्रातः सरसों के तेल के सैकड़ों कनस्तर तथा दर्जनों पेटियों से लदा कैंटर संख्या यूपी-13बीटी/0321 हापुड़ से आया और शीतल ट्रेडिंग कंपनी से समीप खड़ा हो गया। इसी दौरान तेज धमाके के साथ हुए शॉर्ट सर्किट के कारण तारों से निकली चिंगारियां कैंटर पर आ गिरीं और देखते ही देखते कैंटर में रखा तेल धूं-धूं कर जलने लगा। वहीं कैंटर में भड़की आग की लपटों में घिरकर समीप स्थित एस के कलर नामक प्रतिष्ठान की 3 दुकानें भी खाक हो गई। मोहल्लेवासियों से सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद कैंटर में भड़की आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक लाखों का तेल जलकर खाक हो गया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि तेल के कारोबारी से पहले भी उक्त स्थान पर ट्रक खड़ा करने के लिए मना किया जा चुका है। प्रतिष्ठान स्वामी सईद खान ने बताया कि अग्निकांड में दुकान में रखी एशियन पीपीजी तथा एग्जॉल्टर मशीन जल गई जिसकी कीमत 5 लाख से अधिक बताई जा रही है। उसने बताया कि बगल गोदाम में खड़ी बाइक तथा 5 ड्रम थिनर समेत पेंट के तमाम डिब्बे भी आग की भेंट चढ़ गए। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक कांटे के कारोबारी इश्तिखार अहमद की दुकान में भी अग्निकांड से हजारों का सामान राख हो गया। घटना के बाद शॉर्ट सर्किट के कारण सैकड़ों घरों की लाइटें गुल हैं। बिजली के तमाम तार टूट कर सड़कों पर बिखर गए। आग की लपटों में कांग्रेसी नेता राशिद फारूखी का मकान भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। मकान के सामने खड़े कैंटर में जब आग लगी तो उसकी लपटों में राशिद के मकान के जीने का दरवाजा प्रथम तल के बाथरूम समेत खिड़कियों को भी चपेट में ले लिया। घटना के पश्चात कैंटर चालक ग्राम अलीपुर थाना बाबूगढ़ हापुड़ निवासी इसरार अहमद व क्लीनर मौके से फरार हो गये।

 

आग की चपेट में आने से दर्जनों कबूतर मरे

काशीपुर।जीत कॉलोनी महेशपुरा में हुए अग्निकाण्ड के दौरान बेजुबान कबूतरों की जान चली गयी। दरअसल घटनास्थल के सामने स्थित एक मकान के ऊपरी तल पर कबूतर पल रहे थे। अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के बाद जब तेल के कैंटर और दुकानों मे ंतेजी से आग भड़की तो दर्जनों कबूतर भी आग की चपेट में आ गये और आग की लपटों में झुलस कर मर गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.