कई दुकानों में पकड़ी गई प्रतिबंधित सामग्री
गदरपुर।प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने उत्पादों की बिक्री एवं भंडारण न करने की मुनादी के बाद पालिका प्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर के कई दुकानदारों के यहां छापामार कार्यवाही कर भारी मात्र में प्रतिबंधित किये गये प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने उत्पादों को जब्त किया गया। पालिका प्रशासन की छापामार कार्यवाही से दुकानदारों में हडकम्प मच गया और उन्होंने अपनी दुकानों से प्रतिबंधित सामग्री को हटा दिया। बता दें कि बीते मंगलवार को उपजिलाधिकारी बाजपुर एपी बाजपेई ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी हरिचरन सिंह एवं उपनिरीक्षक गणेश दत्त भटट की टीम के साथ नेहरू मार्केट, मनियारी गली, मुख्य बाजार एवं सकैनिया मोड पर स्थित दुकानदारों के यहां से करीब 55 किलो पोलीथीन, 7 पेटी प्लास्टिक से बने गिलास एवं दोने तथा 6 पेटी थर्माकोल से बनी प्लेटों को जब्त किया। पालिका कर्मियों ने जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री को पालिका के वाहनों में भरकर पालिका कार्यालय पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया ने व्यापारियों को मोहलत दिये जाने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री एवं भंडारन न करने की चेतावनी देते हुए भविष्य में भी छापामार कार्यवाही जारी रखे जाने के संकेत दिये। पालिका प्रशासन द्वारा प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने उत्पादों के खिलाफ चलाये गये छापा मार अभियान से दुकानदारों में हडकम्प मच गया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पटवारी मुकेश कुमार, जुगल किशोर गुप्ता, अल्ताफ हुसैन, सीताराम सिंह, राजेन्द्र कुमार, मान सिंह, राहुल कुमार एवं दीपक कुमार आदि मौजूद थे।