ठगी का शिकार लोगों ने की एएसपी से मुलाकात

0

काशीपुर। निर्धन कन्याओं की शादी के नाम पर की गई करोड़ों की ठगी के मामले में आज सत्य धाम ट्रस्ट तथा मानव सेवा संस्थान से जुड़े दर्जनों एजेंटों ने कोतवाली पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र से मुलाकात करते हुए इसमें आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। एजेंटों ने पुलिस अधिकारियों से खुद के जानमाल के सुरक्षा की गुहार भी लगाई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर तथा प्रभारी निरीक्षक चंचल शर्मा भी मौजूद थे। शिकायत कर्ताओं का पक्ष सुनने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने कहा कि ठगी के आरोपियों के चल अचल संपत्ति यों की जांच की जा रही है। रकम को खुर्द खुर्द ना करें इसके लिए उनके बैंक खाते सीज किए जा रहे हैं। गौशाला प्रकरण की रिपोर्ट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को प्रेषित कर दी गई है। एसपी ने कहा कि करोड़ों की ठगी के इस मामले में एसओजी समेत पुलिस की 3 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। एएसपी ने आम लोगों से अपील की कि यदि इस प्रकार की कोई भी संस्था क्षेत्र में प्रलोभन देकर कार्य करती है तो उसकी तुरंत जानकारी नजदीक के थाना पुलिस को दी जाए। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। प्रणव मेहरोत्रा ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल करोड़ों की ठगी के इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रुद्रपुर में मुलाकात करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.