मूल सिद्धांतों की ओर लौट रहा देश और समाजःसंधू
भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह व कार्यशाला आयोजित
रुद्रपुर। भारत विकास परिषद, उत्तराखण्ड पूर्व प्रान्त की वर्ष 2019-21 के लिए निर्वाचित नई कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह एवं कार्यशाला का आयोजन स्थानीय होटल में स्थानीय विवेकानन्द शाखा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वत्तफा उत्तराखण्ड हाइकोर्ट के शासकीय अधिवत्तफा एवं प्रान्त संघचालक गजेंद्र सिंह संधू थे। परिषद के राष्ट्रीय संयुत्तफ महामंत्री वरिष्ठ अधिवत्तफा सुनील खेड़ा, राष्ट्रीय मंत्री संगठन नितिन दालभ, क्षेत्रीय मंत्री भगवान सहाय अग्रवाल, अजय विश्नोई, श्रीमती रेखा अरोरा, प्रान्तीय अध्यक्ष हरीश चंद्र जोशी, प्रान्तीय सचिव नरेश कंसल तथा विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष विमल अरोरा ने संयुत्तफ रूप से भारत माता तथा स्वामी विवेकानन्द के चित्र के सम्मुख दीप प्रवज्जलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात वन्देमातरम के गान के साथ कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। मुख्य वत्तफा शासकीय अधिवत्तफा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघ चालक गजेंद्र सिंह संधू ने भारत विकास परिषद के मातृ संगठन की स्थापना के बाद से संघ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गठित संगठनों से होते हुए परिषद की स्थापना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि इस समय देश और समाज अपने मूल सिद्धांतों की ओर लौट रहा है और इसमें सभी संगठनों के साथ साथ परिषद का भी महती योगदान है। उन्होंने कार्यशाला आयोजन के लिए प्रान्त एवं आतिथ्य के लिए विवेकानन्द शाखा की प्रशंसा की। राष्ट्रीय संयुत्तफ महामंत्री सुनील खेड़ा ने परिषद सदस्यों से सेवा एवं संस्कार के कार्यों को करने के साथ साथ भारत विकास परिषद से जुड़ने के अपने संकल्प का सिंहावलोकन करने का आ“वान किया। प्रान्तीय उपाध्यक्ष पाला मेहता ने कार्यशाला में पधारे सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवम शाखा प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। विवेकानन्द शाखा अध्यक्ष विमल अरोरा ने प्रान्त द्वारा कार्यशाला आयोजन का दायित्व प्रदान करने के लिए प्रान्तीय पदाधिकारियों का आभार व्यत्तफ करते हुए आयोजन में विवेकानन्द शाखा के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रान्तीय अध्यक्ष हरीश जोशी द्वारा परिषद का परिचय देते हुए सभी आगुंतकों का स्वागत किया गया। प्रान्तीय वित्त सचिव आरके गुप्ता द्वारा शाखाओं में वित्त प्रबंधन के लिए विस्तृत जानकारी दी। प्रांतीय संयोजक दीपक सुधा द्वारा सभी शाखाओं को संपर्क के माध्यम से समाज के कार्यों को करने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमती पारूल गुप्ता ने प्रतिभा सम्मान समारोह की विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दी। कार्यशाला में रुद्रपुर नगर की मुख्य शाखा, आतिथ्य शाखा विवेकानन्द के अलावा हल्द्वानी, काशीपुर, खटीमा, सितारगंज, लालकुआं, गदरपुर, शत्तिफफार्म, बाजपुर, काठगोदाम, पन्तनगर शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रान्तीय दायित्वधारी जितेंद्र साहनी, संजय राधू, विनोद चुघ, सीमा बिंदल, अजीत सिंह जोशन, प्रियांशु बंसल, विशाल गोयल, विवेकानन्द शाखा से कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, ललित मोहन कौशिक, अक्षय गहलौत, हरीश ग्रोवर, संजना अरोरा, सी ए नीति अग्रवाल, सितारगंज शाखा से अध्यक्ष महेश मित्तल, रुद्रपुर शाखा के सचिव पंकज बांगा, कोषाध्यक्ष संजीव अरोरा, शत्तिफफार्म के राघव सिंह, काठगोदाम के विनय खुल्लर, हल्द्वानी के दीपक अग्रवाल, काशीपुर के सचिन अग्रवाल, गदरपुर के जीवन मदान, लालकुआं के राजकुमार सेतिया, पंतनगर से डॉण् संजय श्रीवास्तव तथा प्रान्त की शाखाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।