प्रस्तावित ट्रचिंग ग्राउण्ड के खिलाफ कालोनीवासियों का प्रदर्शन
रुद्रपुर। नगर निगम के द्वारा आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कालेज के पीछे राजकीय भूमि में ट्रचिंग ग्राउंड बनाये जाने के लिए किये जा रहे प्रयास का कड़ा विरोध करते हुए आज जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व रोषित लोगों ने कोलम्बस पब्लिक स्कूल परिसर में एक बैठक आयोजित की जिसमें वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दशा में यहां ट्रचिंग ग्राउंड नहीं बनने दिया जाएगा। उनका कहना था कि इस क्षेत्र में 15 आवासीय कालोनियों व एक दर्जन से अधिक विद्यालय स्थापित हैं। यदि ट्रचिंग ग्राउण्ड बनाया जाता है तो न सिर्फ क्षेत्रवासियों के लिए परेशानियां बढ़ेंगी बल्कि ट्रचिंग ग्राउण्ड से होने वाले प्रदूषण से बीमारियां भी फैलेंगी। इसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उनका कहना था कि यदि निगम प्रशासन द्वारा इस भूमि पर ट्रचिंग ग्राउण्ड बनाया गया तो इसका हर स्तर पर कड़ा विरोध किया जायेगा। रोषित लोगों ने प्रस्तावित ट्रचिंग ग्राउण्ड पहुंचकर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर पुष्कर राज जैन, झबन लाल शर्मा, गजेंद्र सिंह प्रजापति, गुरपाल सिंह गिल, एसएस रावत, पार्षद मॉडल कॉलोनी,आशीष भटनागर, नफीस अहमद, सतीश मिîक्का, बालकिशन कामरा, प्रेम शंकर, एसपी सिंह, जेपी चîक्का, सरवन सिंह, दिलबाग सिंह, राजवीर सिंह, जितेंद्र, कनक, राजकुमार सलूजा, दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंह, अनिल कुमार, महेंद्र कुमार, केशव चैधरी, सुखदेव सिंह, सुखविंदर सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह,सोहन सिंह राजपूत, केशवदास खेड़ा, भरत लाल साह, मनमोहन सिंह, आरपी तिवारी, ललित गुप्ता, अभय ,संतोष चैहान सहित मॉडल कॉलोनी स्थित कोलंबस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मॉडल कॉलोनी, चीमा कॉलोनी, सोडी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, बारानगर, लोक विहार कॉलोनी, प्रीत विहार कॉलोनी, रामपुरा, बत्र कॉलोनी, साउथ एवेन्यू कॉलोनी, बलवंत एंक्लेव, आरएएन पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, नवयुग पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल अन्य आस पास की कॉलोनियो के लोग शामिल रहे।