चोरी की 13 बाइकों सहित पांच गिरफ्तार

0

रूद्रपुर। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर दिया है। उनके कब्जे से चोरी की 13 मोटर साइकिलें बरामद की गयी हैं। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि वाहन चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की गयी थी। गत दिवस चेकिंग के दौरान पुलिस ने फुलसुंगा चैराहे पर चोरी की मोटर साइकिल सहित शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी रिंकू सागर पुत्र उमरपाल और बरा पुलभट्टा निवासी मोनू राजभर पुत्र भीमसेन राजभर को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह तीन माह से बाइक चोरी की वारदातों में संलिप्त हैं और मोटरसाइकिल बेचने जा रहे थे। रिंकू बाइक मिस्त्री है जो बाइकों के लॉक को तोड़ता है। पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने सिडकुल और रूद्रपुर क्षेत्र से कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं जो उन्होंने गड्ढा कालोनी निवासी आनंद प्रजापति, स्व. मूलचंद, पहाड़गंज निवासी रिजवान पुत्र स्व. मुमताज और शिवनगर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र बाबूराम को 4हजार रूपए के हिसाब से बेची हैं। दोनों की निशानदेई पर पुलिस ने रिंकू के घर से दो मोटर साइकिलें,मोनू के घर से दो मोटरसाइकिलें, धर्मेन्द्र की दुकान से चार मोटरसाइकिलें, आनंद के घर से एक मोटरसाइकिल और रिजवान की दुकान से दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। एक मोटरसाइकिल इंदिरा चैक पर पुलिस ने सीज कर दी थी और चोरी की तीन मोटरसाइकिलें सिडकुल क्षेत्र में तेल खत्म होने के कारण छिपाकर खड़ी कर दी गयी थीं जो उन्हें नहीं मिलीं। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके बारे में पुलिस जानकारी ले रही है। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई दिनेश सिंह, जितेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, कां. नीरज भोज, कुलदीप, नीरज शुक्ला, गोपाल गिरी, नवीन गिरी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.