निजी स्कूलों में मारे छापे,हड़कम्प

0

गदरपुर। शासनादेश के अनुरूप क्षेत्र के निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पाठड्ढ पुस्तकों से शिक्षण कार्य कराए जाने की अनिवार्यता के चलते जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद एवं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर द्वारा क्षेत्र के निजी विद्यालयों में छापामार कार्रवाई की गई। छापामार टीम द्वारा क्षेत्र के मोनाड पब्लिक स्कूल, लॉयंस सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल, राजरानी इंटर कालेज एवं रेड रोज कान्वेंट स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों में एनसीईआरटी की पाठड्ढपुस्तकों की जांच पड़ताल की। टीम ने स्कूलों में फीस स्ट्रक्चर की जानकारी लेते हुए पुस्तकों की सूची एवं सपोर्टिंग बुक के बारे में भी जांच पड़ताल की। खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने कहा कि शासनादेश के अनुरूप निजी विद्यालय एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा अन्य निजी प्रकाशकों की पाठड्ढ पुस्तकों का उपयोग करते पाये गये तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सहायक प्रवक्ता विवेक पंवार, संजय सिंह, नैब सिंह धालीवाल, केवल अरोरा, शैलेन्द्र रावत, केएस नेगी, एसएन पंडा, सरोज अरोरा, संदीप सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.