शीशम की लकड़ी सहित तस्कर दबोचा
काशीपुर। मुखबिर की सूचना पर एसआई ललित पांडे ने देर रात घेराबंदी कर लकड़ी तस्कर को हजारों रुपए कीमतकी शीशम की लकड़ियों सहित धर दबोचा। जरूरी पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपी को वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।वन दरोगा नंदराम ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर काशीपुर के अल्ली खां निवासी तारिक नामक कारोबारी के यहां माल खपत करने जा रहा था। जानकारी मिली है कि बाँसफोडान पुलिस चैकी में तैनात उप निरीक्षक ललित पांडे को सूचना मिली कि बिना नंबर के एक पिकअप वैन ने कुछ लोग शीशम की कीमती लकड़ियों को काशीपुर में खपत करने के लिए ला रहे हैं। इसी सूचना पर हरकत में आए दरोगा ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ शमशुल उलूम स्कूल के समीप घेराबंदी कर सफेद रंग की एक बिना नंबर की पिक अप को कब्जे में लेते हुए लकड़ी तस्कर को धर दबोचा। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम पानी टंकी के समीप जसपुर निवासी साबिर हुसैन पुत्र दिलशाद हुसैन बताया। पुलिस ने गिरफ्तार लकड़ी तस्कर के कब्जे से शीशम की 26 गिल्टी बरामद की। बरामद लकड़ी की कीमत हजारों में आंकी जा रही है। जरूरी पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपी को माल समेत वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। वन विभाग के दरोगा नंदराम ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी तथा इसके रिश्तेदार पिछले लंबे समयसे लकड़ी की तस्करी में लिप्त है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पूर्व गुंडा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान पकडे गए लोग भी आरोपी के रिश्तेदार है।