चालक की नियत बिगड़ी तो पिकप से कूदी तीन छात्राएं

0

रामनगर। पिकअप से लिफ्ट लेकर स्कूल के लिए निकली तीन छात्राओं पर चालक की नियत खराब हो गई। उसने स्कूल के पास पिकअप रोकने की बजाए स्पीड और तेज कर दी। इस दौरान दो छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए चलते वाहन से छलांग मार दी। सड़क पर गिरने के कारण वे गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। ये देखकर आसपास के लोग उसकी मदद को दौड़े। आगे जाकर तीसरी छात्रा ने भी वाहन से कूद मार दी। वहीं लोगों ने पीछा कर पिकअप रुकवाकर चालक को दबोच लिया। इसके बाद आरोपी चालक की जी भर कुटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है। ग्राम सुंदरखाल निवासी नेहा व अंजली पुत्री आनंद राम और उनकी सहेली योगिता जीआईसी ढिकुली में कक्षा नौ की छात्राएं हैं। उन्होंने सुबह सात बजे मोहान की ओर से रामनगर को आ रही पिकअप चालक से स्कूल आने के लिए लिफ्ट मांगीं। स्कूल से पहले छात्राओं ने चालक से वाहन रोकने के लिए कहा। इस पर चालक ने वाहन की स्पीड और तेज कर दी। मामले को भांपते हुए नेहा व अंजली ने चलते वाहन से छलांग मार दी। लोगों ने छात्राओं को सड़क पर गिरते देखा तो उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े। सड़क पर गिरने के कारण छात्राएं घायल हो गई थीं। आगे तीसरी छात्रा भी वाहन से कूद गई। लोगों ने बाइक से वाहन का पीछा किया। रामनगर पेट्रोल पंप पर लोगों ने वाहन को रोक लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की। दोनों घायल छात्राओं को उपचार के लिए सयुंत्तफ चिकित्सालय लाया गया। एसडीएम हरगिरी गोस्वामी ने चिकित्सालय पहुंचकर घायलों एवम घटना के बारे में जानकारी ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.