एनसीईआरटी पुस्तक नहीं पढ़ाने पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने ली निजी स्कूलों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों की बैठक
गदरपुर। सभी निजी स्कूल प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार एनसीईआरटी की पाठय पुस्तकों से अध्यापन का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह द्वारा एसएस पब्लिक स्कूल में आयोजित निजी स्कूलों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्र्यों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कही गई। उन्होंने कहा कि सभी निजी स्कूल शासनादेश के अनुसार एनसीईआरटी की पुस्तकों से शिक्षण कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों के कार्य एवं व्यवहार को लेकर अभिभावकों द्वारा शिकायत की जाती है, जिसकी जांच कराकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निजी स्कूलों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्र्यो को बच्चों एवं अभिभावकों के साथ शालीनता से पेश आने की हिदायत देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में शिक्षा के सर्वांगीण विकास पर समुचित ध्यान दिया जाए और ऐसे विद्यालय जो कहीं न कहीं अपनी कमियों को लेकर हर किसी की नजर में किरकिरी बन रहे हैं, वह अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाकर नियम और निर्देशों का बखूबी पालन करें। बैठक को संबोधित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी डा. रवि मेहता ने कहा कि नए शैक्षिक सत्र में सभी विद्यालयों को पाठय पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों एवं बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की जबरदस्ती न की जाए उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई असुविधा जैसी स्थिति होती है तो शिक्षा विभाग उसको सुधार कर शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प रहेगा। बैठक के दौरान निजी विद्यालयों के प्रबंधकों ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों में निर्धन में गरीब परिवारों के प्रवेश के दौरान रुके हुए धनराशि का भुगतान न होने से उत्पन्न आर्थिक परेशानियों से अवगत कराते हुए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की। जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि शासन स्तर पर धनराशि को उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही संबंधित विद्यालयों को धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दौरान ब्लॉक समन्वयक मोहनलाल, संजीव पांडे, कुन्दनलाल कौशिक, शंभू दत्त जोशी, मनोहर लाल के अलावा संजय सिंह, अजायब सिंह धालीवाल, मनोज कांडपाल, सतीश बत्रा, जीएस होता, वीरेश कुमार सिंह, शैलेंद्र रावत, भूपेंद्र सिंह, नवीन जोशी, चरणजीत सिंह, फादर जोमैन, सलविंदर सिंह कलसी, हरबंस लाल हुड़िया, उमेश पासवान, इंदर सिंह, संदीप सिंह धालीवाल, दीपक चैहान, सुरेंद्र प्रसाद, उमेश चैहान एवं प्रभाकर तिवारी आदि मौजूद थे।