विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लायें तेजीः दीक्षित

0

रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आज विकास भवन सभागार मे विकास से जुडे अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने निर्देश देते हुए कहा योजनाओ का लाभ देने हेतु लाभार्थियो का चयन सही तरीके से किया जाए ताकि कम भूमि वाले किसानो को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। उन्होने विकास से जुडे अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जिला योजना की धनराशि मे मनरेगा की धनराशि से डफटेलिंग करते हुए कार्य करे ताकि अधिक से अधिक किसानो, काश्तकारों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा हर ब्लॉक मे वर्ष 2018-19 मे मनरेगा से कितना कार्य हुआ है, उसकी सूची सभी खण्ड विकास अधिकारी उपलब्ध कराये साथ ही वर्ष 2019-20 मे मनरेगा से दिये जाने वाले कार्यो की विस्तृत कार्य योजना भी उपलब्ध कराई जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा उनके विभाग से सम्बन्धित जो कार्य ब्लॉक मे हो रहे है वे सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उन कार्यो को गुणवत्तायुक्त धरातल पर उतारे। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को को निर्देश देते हुए कहा वे समय-समय पर ब्लॉक कार्यालयो पर भी बैठक करे व उसका कार्यवृत्त सीडीओ कार्यालय को उपलब्ध कराये। उन्होने उद्यान अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा वे जनपद मे जिला योजना, राज्य योजना व मनरेगा से अलग-अलग क्षेत्रो मे फुल पट्टðी विकसित करे। उन्होने रेशम के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा रेशम की पैदावार बढाने के लिए शहतूत का वृक्षारोपण कर शहतूत का क्षेत्र बढाये। उन्होने मतस्य विभाग के अधिकारियो को मतस्य तालाब हेतु लोगो को प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा मनरेगा के अन्तर्गत किसानो को सिचाई का पानी सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए नहरो की सफाई व टूटी नहरो को ठीक करे। उन्होने कहा पशुपालन विभाग की ओर से बकरी व गाय देने के लिए जो चयन समिति बनाई गई है वह सही लाभार्थियो का चयन करे। उन्होने कहा जिन्हे योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है, खण्ड विकास अघिकारी उनका सत्यापन करे। बैठक मे खण्ड विकास अधिकारी रूद्रपुर रामलाल राज के उपस्थित न होने पर उनका माह अप्रेल का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। बैठक मे पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.