लूट के दस मोबाइल और नकदी समेत तीन झपट्टामार गिरफ्तार
रूद्रपुर। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल झपट्टामारों को हजारों की नगदी, लूट के 10 मोबाइल व चोरी की एक मोटर साईकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि नगर व आसपास के क्षेत्रों में हो रही मोबाइल झपट्टामारी, बंद घरों में चोरी व वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिये एसएसपी के निर्देश पर एसपी व सीओ की अगुवाई में कोतवाल कैलाश भट्ट द्वारा एसएसआई कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन हुआ जिसने मुखबिर की सूचना पर आज रामपुर सीमा पर चैकिंग के दौरान तीन लोगों को चोरी की मोटर साईकिल, 10 मोबाइल व 10 हजार रूपये नगदी समेत एएलपी फैक्ट्री के पास पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये युवकों ने अपना नाम पता नेताजी नगर वार्ड 7 दिनेशपुर निवासी राजू मण्डल पुत्र स्व. अमर मण्डल, ठाकुर नगर मंशा मंदिर के पास ट्रांजिट कैम्प निवासी सुनील राजपूत पुत्र दिनेश व वार्ड 1 दिनेशपुर निवासी राजदत्ता पुत्र स्व. रतन बताया। पकड़े गये युवकों ने बताया कि वह रूद्रपुर व आसपास के क्षेत्रों से मोबाइल फोन लूटने की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और मोटर साईकिल दिनेशपुर से चुराई गयी है साथ ही गत 13 मार्च को उन्होंने पुरानी जजी के दो घरों से चोरी भी की थी। पुलिस ने बताया कि उक्त तीनों अभियुक्त पूर्व में विभिन्न मामलों में जेल भी जा चुके हैं। पुलिस टीम में सीओ हिमांशु शाह, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआई कमलेश भट्ट, रम्पुरा चैकी प्रभारी सतीश कापड़ी, एसआई गंगाराम गोला, कां. चंद्रशेखर टाकुली, महेश सिंह, मो. इरफान व हे.कां. चन्द्र सिंह गनघरिया शामिल थे।