रिश्वत लेता रंगे हाथ पकड़ा गया विद्युत विभाग का जेई
काशीपुर। एक शिकायत मिलने के पश्चात देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने विद्युत कार्यालय में औचक दबिश देकर विभाग के एक जेई को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। सीओ विजिलेंस अरविन्द डंगवाल की अगुवाई में आयी टीम ने बताया कि गोपीपुरा मोड़ चांद पुरा निवासी हेमेन्द्र श्रेष्ठ पुत्र तुलसी राम ने प्रतापपुर में आटा चक्की लगाने के लिये 8 किलो वाट कनेक्शन लेने को विभागीय जेई राजेन्द्र कुमार से सम्पर्क किया। जिन्होंने 39 हजार रूपये की मांग की जबकि सरकारी फीस 9 हजार रूपये है। हेमेन्द्र ने देहरादून विजिलेस विभाग से शिकायत की थी कि उसे आटा चक्की का विद्युत कनेक्शन देने के लिये 39 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत मिलने के पश्चात आज विजिलेंस टीम ने जाल बिछाते हुए हेमेन्द्र को 20 हजार रूपये के साथ ग्राम प्रतापपुर के जेइ राजेन्द्र कुमार के पास भेजा जैसे ही राजेन्द्र ने हेमेन्द्र से 20 हजार रूपये लिये तुरन्त टीम के सदस्य भीतर आ पहुंचे और उन्होंने राजेन्द्र को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। समाचार लिखे जाने तक मामले में कार्यवाही की जा रही थी। घटना के पश्चात विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।