स्कूलों में छापों से हड़कम्प
रूद्रपुर। शिक्षा विभाग की टीम ने आज प्रातः दो स्कूलों में छापेमारी की और वहां मौजूद बच्चों और उनके अभिभावकों से जानकारी ली। फिलहाल इन स्कूलों में कोई अनियमितता नहीं पायी गयी लेकिन शिक्षा विभाग की छापेमारी से हड़कम्प मचा रहा। आज प्रातः खण्ड शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम, उप खण्ड शिक्षाधिकारी गुंजन अमरोही और राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडे ने कोलम्बस और आरएएन स्कूल में छापेमारी कर व्यवस्थाएं देखीं और बच्चों के स्कूल बैग चेक किये जिसमें पाया गया कि स्कूल में एनसीईआरटी के माध्यम से पढ़ाई करायी जा रही है। उन्होंने बच्चों से अन्य जानकारियां भी लीं लेकिन व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयीं। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी र हेगी।