सीएम दरबार में पेश हुए चैम्पियन और देशराज

0

देहरादून। पिछले करीब डेढ़ माह से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के मामले में बुधवार को शांति रही। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन तो बुधवार को दिनभर देहरादून में रहे, वहीं झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल परिवार के साथ नैनीताल में हैं। गुरुवार को भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव चैंपियन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मिलने पहुंचे। साथ में प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल रहे। पिछले दिनों खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के जाति प्रमाणपत्र को फर्जी बताते हुए प्रशासन से इस पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने पुराने दस्तावेज निकालकर एसएसपी को भी उपलब्ध करा दिए थे। वहीं, झबरेड़ा विधायक ने भी खानपुर विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था। दो दिन पहले पार्टी हाईकमान की चेतावनी के बाद देशराज कर्णवाल ने ज्यादा कुछ बोलने से इन्कार कर दिया था।उनका कहना था कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री और पार्टी हाईकमान को अवगत करा दिया गया है। इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कहेंगे। वहीं, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मंगलवार को देहरादून में प्रेस वार्ता कर देशराज कर्णवाल के प्रमाण पत्र को फर्जी करार देते हुए कहा था कि वह कर्णवाल को जेल भिजवाकर ही दम लेंगे। बुधवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन देहरादून में ही थे। उनसे फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका। वहीं, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल परिवार के साथ नैनीताल में हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि वह पहले ही कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री और प्रदेश हाईकमान के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं। दोपहर तक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.