हादसे में दुल्हन के दो भाईयों सहित तीन की मौत

नशे में कार चालक ने बैंक्वेट हॉल के आगे चार लोगों को रौंदा, घटना के दौरान मौके पर मची भगदड़

0

हल्द्वानी। रामपुर रोड पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बैंक्वेट हॉल के आगे खड़े चार लोगों को रौंद दिया। कार चालक नशे में धुत था। हादसे में घायल तीन लोगों की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में दो दुल्हन के भाई व एक बैंक्वेट हॉल का सिक्योरिटी गार्ड है। घटना में कार में सवार एक युवक भी घायल हुआ है। घायलों का एसटीएच में उपचार चल रहा है। रामपुर रोड स्थित रुद्राक्ष बैंक्वेट हॉल में मंगलवार रात स्टोनले कंपाउंड नैनीताल निवासी रिटायर्ड नायब तहसीलदार महेश लाल की बेटी का विवाह था। बरात दिल्ली से आई थी। खाना खाने के बाद कई बराती व घराती रात को सड़क किनारे खड़े थे। पुलिस के मुताबिक देवलचैड़ निवासी प्रदीप (21) पुत्र हेम चंद्र लोशाली भी एसटीएच के पास स्थित शाकुंतलम गार्डन में शादी में आया था। देर रात साढ़े 12 बजे देवलचैड़ की तरफ आ रही तेज रफ्तार आइ-20 कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। प्रत्यशदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद भगदड़ मच गई और वहां खड़े अन्य लोगों ने बैंक्वेट हॉल के भीतर घुसकर बमुश्किल जान बचाई। हादसे के बाद दुल्हन की मौसी के बेटे आशीष कुमार (22) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी दफरीन लॉज मल्लीताल नैनीताल, दुल्हन के मामा के बेटे आदर्श कुमार उर्फ अंशुल (23) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बालावाला देहरादून व बैंक्वेट हॉल के सिक्योरिटी गार्ड फार्म नंबर तीन डहरिया निवासी धर्मपाल (28), बालावाला देहरादून से शादी में शिरकत करने आए अनुज पुत्र दयाराम को गंभीर हालत में एसटीएच लाया गया। कार में सवार देवलचैड़ निवासी प्रदीप भी घायल हो गया।वहीं, एसटीएच में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने आशीष, अंशुल व गार्ड धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर टीपी नगर चैकी प्रभारी सुशील कुमार समेत बड़ी संख्या में फोर्स अस्पताल पहुंच गई। पुलिस की मानें तो कार सवार घायल प्रदीप नशे में होने की वजह से बार-बार बयान बदल रहा है। उसका कहना है कि गाड़ी में तीन -चार लोग सवार थे। गाड़ी वह नहीं चला रहा था। कार को कौन चला रहा था, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है।
रफ्तार और नशा लील गया तीन युवा जिंदगी
हल्द्वानी।एसटीएच से 200 मीटर पहले रामपुर रोड स्थित रुद्राक्षी बैंक्वेट हॉल में मंगलवार शाम खुशियों का माहौल था। शाम तक पल-पल वधू पक्ष के लोग दिल्ली से आ रही बारात का इंतजार करते रहे। बारात आने के बाद शादी की रस्में शुरू होते ही माहौल ओर खुशनुमा हो गया। लेकिन रात साढ़े 12 बजे करीब दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। जिसका वजह नशा व तेज रफ्तार थी। नैनीताल निवासी रिटायर्ड तहसीलदार महेश लाल की बेटी की शादी में सभी करीबी व दूर के रिश्तेदार आए थे। दुल्हन रुचि की मामा का लड़का आदर्श उर्फ अंशुल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहा था। वहीं नैनीताल निवासी मौसी का बेटा आशीष कॉलेज का छात्र था। देर रात शादी की रस्म चल रही थी। इस बीच बारात में शामिल कई लोग गार्डन के गेट पर खड़े हो गए। तभी नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार कार चार लोगों पर चढ़ा दी। आसपास के लोगों की माने तो कार चालक को होश ही नहीं था कि उसने क्या कर दिया। एक्सीडेंट की खबर मिलने पर बैंक्वेट हॉल से लोग बाहर दौड़े। जिसके बाद तुंरत घायलों को एसटीएच लाया गया। जहां दुल्हन के दो भाईयों व गार्ड की मौत हो गई। तीन लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतारने वाला कार चालक घटना के बाद अपने दो साथियों संग मौके से फरार हो गया। जबकि उनका चैथा घायल साथी कार में ही रह गया। टीपी नगर चैकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे से समारोह में आए लोगों में भगदड़ मच गई। हादसे के चंद सेकेंड बाद ही हल्द्वानी की ओर से दूसरी कार आई। जिसमें कार चालक व दो अन्य साथी सवार होकर रुद्रपुर की ओर निकल गए। हालांकि वह टांडा बैरियर तक नहीं गए थे। रातभर पुलिस की टीमें उस कार को तलाश रही थी। दूसरी कार का नंबर यूके 04 एबी 0700 बताया जा रहा है। देर रात इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद एसटीएच में मौजूद चिकित्सक व स्टॉफ ने संदेदनहीनता का परिचय दिया। घायलों को लाने पर वह इलाज करने से पहले पर्ची काटकर लाने को कहने लगे। परिजनों के मुताबिक जिस समय अंशुल को अस्पताल लाया गया। उस समय तक वह जिंदा था। अगर इलाज जल्दी मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.