हल्द्वानी में दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी
हल्द्वानी। हल्द्वानी की कालाढूंगी रोड पर आज दूसरे दिन भी प्रशासन की टीम जेसीबी के साथ पहुंची। टीम ने यहां जेसीबी चलाकर कई स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण ध्वस्त किए। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि सड़क दोनों ओर मुखानी चैराहे से लेकर 200 मीटर के दायरे में 9 मीटर चैड़ी होनी है। अतिक्रमण की चपेट में कई मकानों के आगे निकले हुए छज्जे और रैलिंग आए जिन्हें धराशायी किया गया। प्रशासन की टीम सुबह ही भारी पुलिस फोर्स के साथ मुखानी चैराहे पर अतिक्रमण ढहाने पहुंची। इस दौरान टीम को लेागों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि अतिक्रमण पूरी तरह हटने तक अभियान जारी रहेगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता एचएस रावत ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत चैराहे के आसपास शेष बचे हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। मुखानी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन इसी बीच आचार संहिता लागू हो गई। उसके बाद अधिकारी लोकसभा चुनाव में व्यस्त हो गए। अब प्रशासन दोबारा मुखानी में अतिक्रमण हटाने में जुट गया है। प्रशासन द्वज्ञरा हटाए गए अतिक्रमण के बाद अब यहां रोड खुली-खुली नजर आ रही है। इस बीच टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन भारी पुलिस फोर्स के चलते प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान जारी रखा। सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील करते हुए कहा कि यदि स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो जुर्माना भी वसूला जाएगा।