अब मंडी निदेशालय में घोटाले के खिलाफ उठी आवाज
रूद्रपुर। उत्तराखंड में समय समय पर कई घोटाले सामने आ चुके हैं। टीडीसी और एनएच भूमि अधिग्रहण में हुए घोटाले की कार्रवाई अभी चल ही रही है कि अब सरकार के एक और विभाग पर उंगलियां उठनी शुरू हो गयी हैं। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रूद्रपुर में व्यापक भ्रष्टाचार एवं लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चंद बनवासी ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड को मिली लीज भूमि एवं विभाग में हुई अवैध नियुक्तियों की जांच करने की मांग उठायी है। डीएम को दिये गये शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रूद्रपुर में हो रहे भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामले का खुलासा एक आरटीआई द्वारा हुआ है जिसके अनुसार परिषद में अवैध नियमितिकरण से लेकर पंत विवि द्वारा कृषि विपणन बोर्ड को लीज पर दी गयी भूमि के दस्तावेज मांगे गये थे जिस पर अधिकारी ने सकारात्मक जबाब नहीं दिया। शिकायती पत्र में कहा गया है कि अवैध नियुक्ति के साथ परिषद द्वारा लीज पर दी गयी जमीन का दुरूपयोग कर मुनाफा कमाने के उद्देश्य से निजी कम्पनियों को किराये पर दी गयी है लेकिन जिला प्रशासन मौन है। जिससे प्रतीत होता है कि बड़ा घोटाला किया गया है। मंडी निदेशालय पर घोटाले का आरोप समय समय पर लगते आये हैं परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि लीज निरस्त की जाये व अवैध नियुक्तियों को निरस्त कर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाये।