एनसीआरटी की किताबें लागू करने को सौंपा ज्ञापन

0

सितारगंज। स्कूलों में चल रहे शैक्षिक सत्र में एनसीआरटी की किताबें लागू करने की मांग को लेकर पालिका चेयरमैन हरीश दुबे ने नगरवासियों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लोगों ने वर्तमान सत्र में चल रही पढ़ाई में निजी स्कूलों को एनसीई आरटी की बुके लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नगर में निवास करने वाले अभिभावको की लंबे समय से मांग चली आ रही है। कि निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबें लागू की जाएं। जिस पर राज्य सरकार ने भी आदेश दिया है। लेकिन कुछ विद्यालय निजी प्रकाशकों से मोटी रकम लेकर सौ रुपए से अधिक मूल्य की निजी प्रकाशकों की पुस्तके लागू किये हुये है। जिस कारण अभिभावकों को कई गुना महंगी पुस्तके खरीदना पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वार्षिक शुल्क के नाम पर भी अभिभावकों का उत्पीड़न हो रहा है। आरोप लगाया कि कई विद्यालय लगातार हर वर्ष मासिक फीस में भी व्रद्धि कर रहे है। जिससे अभिभावकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग करते हुये कहा है कि उनकी सभी मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण कर विद्यालयोंमें एनसी आरटी की किताबें लागू की जाए, व वार्षिक शुल्क व फीस व्रद्धि को बंद किया जाये। इस मौके पर ज्ञापन देने वालो में वार्ड सभासद रवि रस्तोगी, मजीदन बेगम, सचिन गंगवार, प्रमोद रावत, नूर बेग, अकरम बेग, जिलानी अंसारी, संदीप बाबा, सबाउद्दीन, विक्की गुप्ता, दीपक चैहान आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.