विरोध के बीच ध्वस्त किया अतिक्रमण
हाईकोर्ट के आदेश पर मुखानी चैराहे के पास से हटाया गया अतिक्रमण
हल्द्वानी। मुखानी चैराहे में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज फिर अभियान चलाया गया। पूर्व में चलाये गये अभियान में जो अतिक्रमण शेष रह गये थे आज जेसीबी की मदद से ध्वस्त किये गये। इससे पूर्व प्रशासन की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ मुखानी चैराहे पर अतिक्रमण ढहाने पहुंची। इस दौरान टीम को लेागों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि यहां अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण पूरी तरह से हटने तक अभियान जारी रहेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एचएस रावत ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत चैराहे के आसपास शेष बचे हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। ज्ञात हो कि मुखानी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से पहले अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ था और उस दौरान कई बड़े-छोटे अतिक्रमण हटाए गए थे। उसके बाद अधिकारी लोकसभा चुनाव में व्यस्त हो गए। अब चूंकि राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हो चुका है। अब प्रशासन ने दोबारा मुखानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। अतिक्रमण हटाने गई टीम को कई बार लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन भारी पुलिस फोर्स के चलते प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान जारी रखा। टीम ने अतिक्रमण कारियों की एक नहीं सुनी। अभियान का नेतृत्व एडीएम हरवीर सिंह का रहे थे। एडीएम ने लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि नहीं तो जुर्माना भी वसूला जाएगा।