अटरिया मंदिर पहुंचा माता का डोला,मेला शुरू
रूद्रपुर। रम्पुरा स्थित अटरिया मंदिर से आज जयघोेषों एवं पुष्पवर्षा के साथ कई झांकियों के बीच मां अटरिया देवी का डोला धूम धाम से निकाला गया जो मुख्य मार्गों से होकर गुजरता हुआ अटरिया मंदिर पहुंचा जहां धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मां की प्रतिमा को स्थापित किया गया। इसके साथ ही आज से प्राचीन अटरिया मेला भी विधिवत प्रारम्भ हो गया। इससे पूर्व आज मोहल्ला रम्पुरा स्थित अटरिया मंदिर में महंत मां पुष्पा देवी की अगुवाई में मां अटरिया की पूजा अर्चना की गयी और हवन यज्ञ आयोजित हुआ जिसके पश्चात मां अटरिया की प्रतिमा को फूलों से सुसज्जित डोले में विराजमान किया गया। मां के जयघोषों के बीच कहारों द्वारा डोला उठाया गया। डोला अटरिया मंदिर से प्रारम्भ होकर किच्छा मार्ग पहुंचा जहां से भव्य झांकियों के साथ डोला रवाना हुआ। झांकियों में श्री दूधिया मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 शिवानंद जी महाराज सुसज्जित रथ में विराजमान थे वहीं राधा-कृष्ण, शिव पार्वती आदि देवी देवताओं की वेशभूषा में कलाकारों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया जा रहा था। डोला का मार्ग में जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मोहल्ला रम्पुरा से प्रारम्भ होकरडोला रम्पुरा, किच्छा मार्ग, इंदिराचैक, नैनीताल रोड, डीडी चैक, मुख्य मार्ग, अटरिया रोड होते हुए जगतपुरा अटरिया मंदिर पहुंचा जहां धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मां अटरिया देवी की प्रतिमा को स्थापित किया गया। इसके पश्चात मेयर रामपाल सिंह, दूधिया मंदिर के महंत स्वाम शिवानन्द जी महाराज एवं अटरिया मंदिर की मंहत पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर 3 मई तक चलने वाले अटरिया मेला का शुभारम्भ किया। शोभायात्रा के साथ विधायक राजकुमार ठुकराल, महंत मां पुष्पा देवी, मेयर रामपाल सिंह, हिमांशु गाबा, मीना शर्मा,अनिल शर्मा,जगदीश तनेजा, राजकुमार भुसरी, नत्थूलाल गुप्ता, पंकज गौड़,पुरूषोत्तम अरोरा, राकेश वर्मा अक्कू,भोला सुखीजा, अरशद खान,विजय अरोरा, दीपक कुकरेजा,लाल गुप्ता, जावेद खान, अंजू त्यागी, रमेश कालड़ा, हरीश चैधरी, सुनीता शर्मा, अभिषेक शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद थे।