प्राचीन अटरिया देवी मेले का शुभारम्भ कल से
रूद्रपुर। ऐेतिहासिक अटरिया मेले का कल धार्मिक अनुष्ठानों के बीच विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मां अटरिया देवी वैष्णो धर्मसभा के पदाधिकारियों एवं मेला आयोजकों ने बताया कि कल प्रातः 10बजे रम्पुरा स्थित अटरिया मंदिर से मां अटरिया देवी का डोला गाजे बाजे के साथ विभ्ज्ञिन्न झांकियों के संग प्रारम्भ होगा जो किच्छा मार्ग, इंदिरा चैक, नैनीताल मार्ग, डीडी चैक होते हुए अटरिया रोड से प्राचीन अटरिया मंदिर पहुंचेगा। मार्ग में अनेक स्थानों पर माता के पावन डोले का श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जायेगा। दोपहर 2बजे मंदिर में मुख्य अतिथि एसएसपी वरिंदरजीत सिंह एवं उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा द्वारा दूधिया मंदिर के महंत श्रीश्री 1008 स्वामी शिवानंद महाराज की मौजूदगी में धार्मिक अनुष्ठानों के बीच फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा एवं रात्रि 9बजे से मंदिर में मां भगवती का विशाल जागरण होगा। उन्होंने बताया कि मेला कल 13अप्रैल से प्रारम्भ होकर आगामी 3मई तक चलेगा। जिसके पश्चात मां का डोला वापस रम्पुरा स्थित अटरिया मंदिर में लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा, रम्पुरा के पार्षद बिट्टू मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न खानपान, खेल खिलौने व घरेलू सामान आदि के स्टाल लगाये जा रहे हैं साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए कई झूले भी लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि मेले में मौत का कुआं, जादू का खेल आदि भी लोगों का मनोरंजन करेंगे। मेले में सभी तरह के नशा, जुआ आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। मेले के दौरान दिन रात भक्तों की सुरक्षा एवं वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी है। वार्ता के दौरान प्रबंधक पंकज गौड़,भोला सुखीजा , पुरूषोत्तम अरोरा, अरशद खान, दीपक ग्रोवर, दीपा शर्मा,सुनीता शर्माअभिषेक शर्मा अमित शर्मा आदि मौजूद थे।