रूद्रपुर। एक शातिर महिला द्वारा कॉस्मेटिक की थोक दुकान से पिछले करीब चार माह से ग्राहक बनकर लाखों रूपए का माल चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। सीसी टीवी फुटेज में महिला को चोरी करते देखे जाने के पश्चात दुकान स्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। जानकारी के अनुसार खेड़ा निवासी व्यक्ति की मोहल्ला गांधीनगर में कॉस्मेटिक एण्ड जनरल स्टोर की थोक दुकान है जहां नगर एवं आसपास क्षेत्रों के व्यापारी सामान लेने आते हैं। पिछले कुछ माह से दुकान में सामान कम पाये जाने को लेकर स्वामी चिंतित था और उसने इस संदर्भ में उसने दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को भी आगाह किया था। कुछ दिन पूर्व एक महिला दुकान पर पहुंची और सामान लेने के बहाने उसने काफी सामान अपने साथ लाये बैग में भर लिया और दुकान से देखते ही देखते चली गयी। जब सीसी टीवी फुटेज पर महिला की हरकत देखी गयी तो सभी आश्चर्यचकित रह गये। उक्त महिला जब पुनः दुकान पर सामान लेने आयी तो सभी पहले से सतर्क हो गये। महिला ने सामान लेने के बहाने दुकान में निरीक्षण किया और जब वह वापस लौटने लगी तो दुकानकर्मियों ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें दुकान का हजारों रूपए का सामान पाया गया। महिला ने सामान वापस कर दिया। सूचना मिलने पर महिला के कई परिचित दुकान पर आ गये और उन्होंने माफी मांगते हुए भविष्य में महिला द्वारा ऐसी हरकत न करने की बात कहकर महिला को छुड़वा लिया। जब महिला की हरकतों को देखकर पिछले करीब चार माह की सीसी टीवी फुटेज खंगाली गयी तो उसमें उक्त महिला को कई बार दुकान से सामान चोरी करते देखा गया। दुकान स्वामी का कहना है कि महिला द्वारा पिछले करीब चार माह में लगभग ढाई लाख रूपए का माल चोरी किया जा चुका है। आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस ने उससे पूछताछ भी की और बाद में छोड़ दिया। दुकान स्वामी ने आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महिला निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की बतायी जा रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.