उत्तराखण्ड में दिखा मोदी मैजिक,लेकिन कम मतदान से बढ़ा संघर्ष

मतदाताओं की खामोशी से कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही कांटे के संघर्ष का अनुमान

1

देहरादून। राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर गत दिवस शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। वैसे तो उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर मोदी लहर देखने को मिली लेकिन मतदाताओं की खामोशी से कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही कांटे का संघर्ष का अनुमान है। पिछली लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार कम मतदान से राजनीतिक दलों के माथे पर चिंता की लकीरे भी साफ दिख रही है। 2014 आम चुनाव के मुकाबले इस बार प्रचार के साथ मतदान भी कम हुआ। जिसकी वजह जहां राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिये कम समय मिला तो वही यहां चुनाव भी प्रथम चरण में हुआ जिसका असर सीधे-सीधे मतदान प्रतिशत पर देखने को मिला। मतदान का प्रतिशत कम होने और मतदाताओं की खामोशी से उत्तराखण्ड में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का संघर्ष माना जा रहा है। नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र में इस बार कुल 66.39 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2014 में 68.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में इस बार 66.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि वर्ष 2014 में हुये आम चुनाव में 71.56 मतदान हुआ था। टिहरी गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र में 54.38 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि पिछली बार का आंकड़ा 57.39 प्रतिशत था। वही पौड़ी गढ़वाल में 49.89 मतदान हुआ जबकि पिछली बार आम चुनाव में यह आकड़ा 53.82 प्रतिशत का था। इसके उलट अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में इस बार वर्ष 2014 की तुलना में वोटिंग ज्यादा हुई। वहां वर्ष 2014 में 52.37 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार यह आकड़ा 53.38 प्रतिशत पहुंचा। पिछले आम चुनाव की तरह इस बार भी प्रदेश में मोदी लहर का असर साफ देखने को मिला लेकिन राज्य की हरिद्वार,टिहरी गढ़वाल,पौड़ गढ़वाल और नैनीताल लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का ग्राफ इस बार कम होने से राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टिया कांग्रेस और भाजपा दोनों की चिंता जरूर बढ़ गई है। शहरी क्षेत्रों में मोदी लहर साफ देखी गई और राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी रहा। वही ग्रामीणक्षेत्रों में लोगों के बीच स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी रहे लेकिन यहां भी मोदी मैजिक चला। बहरहाल प्रदेश में राष्ट्रवाद का मुद्दा तो गर्मजोशी के साथ तो चला लेकिन मतदान प्रतिशत इस बार कम होने से राजनीतिक दलों की चिंताए अवश्य बढ़ गई है।

1 Comment
  1. Onkar says

    कम मतदान
    मतलब मोदी मैजिक
    क्या गणित लगाया आपने?

Leave A Reply

Your email address will not be published.