असम से लेकर अमेरिका तक से आकर लोगों ने किया मतदान
रूद्रपुर। लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा महापर्व माना जाता है और लोगों में वोट के प्रति इतना उत्साह है कि वह सीमाओं के बंधन तोड़ चुके हैं और सात समुंदर पार से आकर अपने वोट का प्रयोग कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही आज रूद्रपुर में देखने को मिला कि जब असम से लेकर अमेरिका तक बसे हुए लोगों ने रूद्रपुर आकर अपने वोट का प्रयोग किया। मूलरूप से शक्ति विहार निवासी अंकित अग्रवाल पिछले 5 वर्षों से अमेरिका के सेंट फ्रांसिस्को में रहते हैं और आईटी इंजीनियर हैं। वह आज जगतपुरा स्थित स्व. तिलकराज कपूर विद्या मंदिर में अपना वोट डालने आये। उन्होंने बताया कि उनके साथ देश के अन्य शहरों से भी लगभग आधा दर्जन युवा अमेरिका से आकर अपने वोट का प्रयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वोट करना लोकतांत्रिक अधिकार है ताकि उनके वोट से एक ऐसी सरकार बने जो देश का सुरक्षा तंत्र मजबूत कर सके और विकास के नये रास्ते खोजे और विश्व भर में अपनी पहचान बनाये जो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। वहीं असम के बंगई गांव से आकर कमल मेहता ने भी अपने मत का प्रयोग आर्य समाज मंदिर में बनाये गये बूथ पर किया। उन्होंने कहा कि वोट करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है। चूंकि रूद्रपुर में कई वर्षों तक रहने के पश्चात उनका यहां वोट बना था और वर्तमान में वह असम में अपना व्यापार कर रहे हैं लेकिन इस लोकसभा चुनाव में वोट की बहुत अहमियत है ताकि देश में ऐसी सरकार बन सके जो सभी को साथ लेकर देश का विकास करे। इसलिए वह असम से आकर अपने वोट का प्रयोग कर रहे हैं।