दिग्गजों ने अपने अपने क्षेत्रों में डाला वोट
देहरादून। लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी करते हुए आज सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्नी समेत अपने मताधिकार का प्रयोगकिया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सुबह आठ बजे गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरुंग कन्या इंटर कॉलेज में मताधिकार का प्रयोग किया। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने सुबह करीब आठ बजे इसेक बाद वह केंद्रीय विद्यालय कैंट रोड हाथीबड़कला में अपना वोट डाला। इस दौरान उनकी बेटी आरुषि उनके साथ पहुंची और उन्होंने भी अपना वोटा डाला। इससे पहले निशंक ने पूजा अर्चना की। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा में सुबह 7 बजे दुगालखोला पंचायत भवन पोलिंग बूथ पहुंच कर अपनी पत्नी सोनल टम्टा के साथ सबसे पहले मतदान किया। नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्टð ने अपने गृहक्षेत्र रानीखेत में सरस्वती शिशु मंदिर स्थित बूथ पर अपना वोट दिया। पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने अपने पैतृक गांव सीरों के निकटवर्ती रमाड़डांग इंटर कॉलेज बूथ पर मतदान किया। टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने त्यूणी में अपने माधिकारी का प्रयोग किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी जिले के चैबट्टðाखाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल में अपना मतदान किया। हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार ने ज्वालापुर के म्यूनिसपल इंटर कॉलेज में मतदान किया। योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल दादू बाग के प्राथमिक विद्यालय में और जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने हरे राम इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।