लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी को उमड़े मतदाता

प्रदेश की पांच सीटों के लिए शांतिपूर्वक हुआ मतदान, मतदान के दौरान सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

0

देहरादून/रूद्रपुर/हल्द्वानी/सितारगंज/काशीपुर/किच्छा। लोकतंत्र के महापर्व में 17वीं लोकसभा के लिए उत्तराखंड में पहले चरण में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल मंडल तक मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रदेश को 237 सेक्टर और 1371 जोन में बांटा गया है। कुल 11229 पोलिंग बूथों पर 56145 कार्मिक तैनात किए गए और 11235 रिजर्व में रखे गए। सुरक्षा बलों को मिलाकर कुल 1.12 लाख कार्मिक चुनाव ड्यूटी में लगे रहे। प्रदेश की पांच सीटों पर 47 पुरुष और पांच महिला प्रत्याशियों समेत कुल 52 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आज प्रातः से ही मतदान के लिये आम लोगों के साथ ही युवााओं, महिलाओं, बुजुर्गों के साथ ही सियासी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह नजर आया। प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों से ताल ठोक रहे प्रत्याशियों में भाजपा से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टð जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा,कांग्रेस नेता अमरीश कुमार,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया। रूद्रपुर- नैनीताल उधमसिंहनगर संसदीय सीट के लिए आज हो रहे मतदान में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखायी दिया। सूर्योदय से ही सैकड़ों की संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गये। प्रातः 7बजे मतदान प्रारम्भ हुआ। ज्यों ज्यों समय बीतता गया मतदाताओं की लाइन लम्बी होती चली गयी। दोपहर मतदाताओं की संख्या में अवश्य कुछ कमी आयी लेकिन उसके पश्चात सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी मतदान केंद्रों में जहां नियुक्त अधिकारी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए थे वहीं सुरक्षाकर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखायी दिये। मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में दिव्यांग एवं वृद्धजनों ने भी मतदान करने में काफी उत्साह दिखाया। नगर के आवास विकास कालोनी, जगतपुरा, मुखर्जीनगर, ट्रांजिट कैंप, खेड़ा, रम्पुरा, आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी, सुभाष कालोनी, मुख्य बाजार, माडल कालोनी, सीर गौटिया, गांधी कालोनी, घासमंडी, कलेक्ट्रेट, बगवाड़ा, रामनगर, फाजलपुर महरौला, प्रीत विहार, भूतबंगला, भदईपुरा, पहाड़गंज, दरियानगर, रविन्द्रनगर, सिंह कालोनी, इंदिरा कालोनी सहित तमाम आवासीय क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों में समाचार लिखे जाने तक शान्तिपूर्ण मतदान जारी था। कलेक्ट्रेट स्थित मतदान केंद्र में जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल, अपर जिलाधिकारी जेसी कांडपाल सहित कई प्रशासनिक, विभागीय अधिकारियों सहित ओमैक्स व मेट्रोपोलिस कालोनी के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मुखर्जीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तड़के ही मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं का आना शुरू हो गया था। प्रातः 7बजे मतदान शुरू होने से पूर्व सैकड़ों मतदाता लाइन में लग चुके थे। ऐसा ही नजारा ट्रांजिट कैंप के लगभग सभी मतदान केंद्रों में दिखायी दिया जहां भारी संख्या में महिला पुरूष मतदाता लाइन में लगकर मतदान कर रहे थे। मतदान केंद्रों में तैनात युवाओं द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता से मताधिकार के लिए सहयोग किया गया। सभी मतदान केंद्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा भी मतदाताओं का मताधिकार में सहयोग किया गया। हल्द्वानी- जिले में सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ। आज प्रातः से ही सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। सभी बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें नजर आयीं। जिलाधिकारी विरोद कुमार सुमन सहित अन्य अधिकारियों ने जिले के कई स्थानों पर मतदान का जायजा लिया। डीएम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा तथा अपर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कुमार ने प्रातः 8ः40 बजे खालसा नेशनल गल्स इंटर कॉलेज में बनाए गए ऑल वूमन (पिंक बूथ) बूथ पर मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुमन, एसएसपी श्री मीणा तथा अपर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत ने संयुक्त रूप से जनता से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग करने कहा आहवान किया। उन्होंने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक-अधिक सख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही श्री सुमन ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत पोलिंग बूथों पर जाकर मतदाताओं से मिले और भारत के बदलाव के लिए मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह को देखकर रोमांचित हूं। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने खालसा इंटर कॉलेज में अपने मत का प्रयोग किया। जिले को 943 पोलिंग बूथ जिले को 32 जोन और 87 सेक्टर में बांटा गया है 280 ईवीएम और 540 कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है। वहीं बिन्दुखत्ता में दो पोलिंग बूथों में ईवीएम सेट नहीं हो पायी थी जिसे बाद में दुरूस्त किया गया। उधर इंदिरा नगर प्रथम और घोड़ानाला बूथ पर ईवीएम मशीन खराब हो गयी जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई ग्रामीण इलाकों के कई पोलिंग बूथों पर काफी देर से वोटिंग शुरू हुई। बिंदुखत्ता और लालकुआं में भी कमोबेश यही स्थिति बनी रही। हल्द्वानी में डीएम, एसएसपी और सीडीओ ने भी अपने वोट का प्रयोग किया। उधर काबीना मंत्री यशपाल आर्य, नैनीताल विधायक संजीव आर्या ने भी परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी अपने वोट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि भाजपा पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। किच्छा- लोकसभा चुनाव में प्रत्यशियों के भाग्य लिखते हुए दोपहर तक मतदाताओं ने लगभग 50 प्रतिशत मतदान किया। भाग संख्या 64 व भाग संख्या 27 पर मशीन की खराबी के कारण मतदान कुछ समय के लिए बाधित रहा। भाग संख्या 61 पर ईवीएम मशीन द्वारा पर्चियों से अधिक पोल दर्शाने की शिकायत बूथ एजेंट द्वारा की गई। हालांकि थोड़ी देरी के बाद मतदान पुनः शुरू हुआ। इस दौरान मतदान करने वालो में विधायक राजेश शुक्ला, शशि शुक्ला, कुन्दन लाल खुराना, लता सिंह, अतुल त्यागी, ठाकुर संजीव सिंह, राजकुमार गुप्ता, सरन संधू, शोभित शर्मा, प्र“लाद खुराना, सुरेश पपनेजा, लवी सहगल, विवेकदीप सिंह, हरीश पंत, श्रीकांत राठौर, सतीश गुप्ता, राकेश गुप्ता, गोल्डी गोराया, सचिन सक्सेना, मोनू तिवारी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मनमोहन सक्सेना,अनिल अग्रवाल,दिव्यांशु अग्रवाल,मयंक चैहान, सोनल कुशवाहा, सुरेंद्र चैधरी, अभिषेक सक्सेना, राजीव सक्सेना, मन्नू यादव, राजीव तिवारी, वाशु शर्मा, विशाल फुटेला, विवेक फुटेला, हर्ष गंगवार, नितेश बाला, हर्षित गंगवार आदि शामिल थे। सितारगंज- नगर के सभी बूथों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। वही सितारगंज के भिटौरा गांव में बूथ संख्या 110 में मशीन खराब हो जाने के कारण लोगो ने रोष जाहिर किया।वही सितारगंज व आस पास के क्षेत्रों से भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने की खबरे आ रही है।गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से विधानसभा क्षेत्र के 130 बूथों पर मतदान सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू कराया गया। इस दौरान ग्राम नकहा, भिटौरा, रतन फार्म, रुदपुर में ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदान विलंब से शुरू हुआ। एआरओ ने तत्काल मतदान शुरू कराया। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी अधिनस्थों के साथ विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी पोलिंग बूथों पर तैनात रहे। 12 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के लिए लोग उमस भरी गर्मी में भी कतारों में खड़े रहे। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के चेहरे खिले रहें। बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त कर्मचारी हर पोलिंग बूथ पर तैनात किए गए थे। वही पर कई युवा मतदाताओ के नाम वोटर लिस्ट में नही होने पर उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ा। अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। काशीपुर- पुलिस के कड़े सुरक्षा पहरे में 17वीं लोकसभा के लिए मतदान यहां शांतिपूर्ण हुआ। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। नगर के सभी 51 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए। 22 संवेदनशील तथा 8 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर फोर्स की अतिरिक्त व्यवस्था की गई ताकि मतदान में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना उत्पन्न हो सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एआरओ हिमांशु खुराना ने बताया कि 11बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हो सका। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 71 पर सुबह अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र, कोतवाल चंचल शर्मा आदि पुलिस अधिकारियों ने डड्ढूटी करते हुए इलेक्शन डड्ढूटी सर्टिफिकेट ईडीसी के माध्यम से अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बताया गया कि जिले में कुल 1015 पुलिसकर्मी ईडीसी के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं इसी तरह चुनाव डड्ढूटी में लगे अन्य पुलिसकर्मी पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल कि टुकड़िया पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में गश्त करती रही। मौसम सही होने के कारण सुबह पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई लेकिन जैसे जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ने पर मतदान में कमी आयी। अपराहन बाद मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता पुनः भारी संख्या में पोलिंग बूथों तक पहुंचे। यहां पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, विधायक हरभजन सिंह चीमा, ब्लाक प्रमुख गुरमुख सिंह समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने पोलिंग बूथों पर पहुंचकर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उधर राज्य की सीमाएं सील होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसी तरह दूरदराज की यात्रा करने वाले यात्रियों को सवारियों के लिए सड़कों पर इधर उधर भटकते देखा गया। लालकुआं- लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार की प्रातः से दोपहर तक लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कुल 50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान पहली बार वोट डालने आए युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। लोकसभा चुनाव पर मतदान गुरुवार की प्रात 7 बजे शुरू हो गया। अधिकांश मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षित ना होने पर ईवीएम मशीन नहीं खुल सकी। जिसके चलते लालकुआं और बिंदुखत्ता सहित बरेली रोड के तमाम मतदान केंद्रों में लगभग 1 घंटे बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ मतदान केंद्र के बाहर लगी रही। मतदान के दौरान युवाओं में वोट डालने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान भारी मात्रा में सुरक्षा बल के जवान मतदान केंद्रों में तैनात थे। मतदान करने आने वालों के लिए वाहन आदि की छूट दी गई थी। परंतु मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी। कई मतदाता जो घरों से मोबाइल लेकर आए थे वह अपने मोबाइल बाहर रखने के लिए काफी परेशान दिखाई दिए। राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं एवं बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर में बनाये गए बूथ में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदाताओं को 2 घंटे से अधिक समय तक फजीहत झेलनी पड़ी इससे मतदाताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया बाद में मतदाताओं ने इसकी शिकायत मीडिया कर्मियों के की हालांकि पोलिंग पार्टी ने मशीन बदकर वोटिंग शुरू करा दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.