सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग टीमें रवाना
रूद्रपुर। 17 वीं लोकसभा के लिए कल 11अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव प्रक्रिया के तहत राज्य में पांचों लोकसभा सीटों पर कल मतदान होना है जिसके तहत आज यहां बगवाड़ा मंडी से जनपद की सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए आज हजारों की संख्या में कर्मचारी ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट व मतदान से सम्बन्धित सभी कागजात लेकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित मतदान केंद्रों की ओर बसों में सवार होकर रवाना हुए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चैहान ने बताया कि आज सभी 1400 पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के बैग दिये गये। इस दौरान सभी मतदान कर्मचारियों व अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वह दिये गये सभी सामान एवं कागजातों का बारीकी से निरीक्षण कर लें और कोई कमी पाये जाने पर तत्काल सुधार लें। कर्मचारियों द्वारा सामान ले जाने के पश्चात मंडी परिसर में ही उनका निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिन ईवीएम, वीवीपैट व कंट्रोल यूनिट में जो कमियां पायी गयीं अथवा जिन कागजातों में त्रुटि थी उन्हें या तो बदलवाया गया या उनमें सुधार कराया गया। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही पोलिंग टीमें सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसों में सवार होकर निर्धारित मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुईं। एआरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि मतदान कर्मियों व अधिकारियों के लिए 293 बसें उपलब्ध करायी गयी हैं साथ ही 20 बसों को आरक्षित रूप में भी रखा गया है। इधर आज मतदान से जुड़े तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बगवाड़ा मंडी पहुंचकर मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को दी जा रही ईवीएम, वीवीपैट व कंट्रोल यूनिट सहित अन्य सामग्री की व्यवस्थाओं को देखा और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंडीसमिति में कर्मचारियों के लिए खानपान की व्यवस्था भी की गयी है। बगवाड़ा मंडी से विधानसभा क्षेत्र जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर,रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा के लिए टीमों को रवाना किया गया। 9 विधानसभाओं में करीब 6500 कार्मिकों की डयूटभ् लगायी गयी है जिनमें 18 जोनल मजिस्ट्रेट, 116 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 138 माइक्रो ऑब्जर्वर, 1402 पीठासीन, 4206 मतदान प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में दो उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा प्रत्येक विधान सभा में सहायक रिटर्निंग आफिसर भी नियुक्त किये गये हैं। मतदान कल प्रातः 7 से सायं 5बजे तक होगा।