कांग्रेस ने गरीबों के साथ अन्याय कियाःअरविंद पाण्डे
रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में देश का निरन्तर विकास कराया जिसकी बदौलत आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पुनः भारी बहुमत के साथ केंद्र में सरकार गठित करेगी और श्री मोदी की अगुवाई में देश फिर से चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि देश में कई दशक शासन कर कांग्रेस ने देश वासियों से झूठे वादे कर गरीबों के साथ अन्याय किया। भाजपा का शासन आने के पश्चात ही गरीबों को न्याय मिला। उन्होंने कहा कि मोदी शासन में सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं व आतंकवादियों को माकूल जबाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं सामान्य वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कीं जिनके माध्यम से उन्हें सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क विद्युत संयोजन, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया साथ ही देश के करोड़ों परिवारों को शौचालय भी उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी डबल इंजन के सरकार के कार्यकाल में अनगिनत विकास कार्य कराये गये। शिक्षा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया गया तथा निजी विद्यालयों पर नकेल कसकर अभिभावकों के हितों का ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की हार होगी और भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल कर केंद्र में मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवाद एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कराये गये विकास कार्यों के नाम पर लड़ा जा रहा है। प्रदेश एवं देश में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कई कदम उठाये गये। एक प्रश्न के उत्तर में श्री पांडे ने कहा कि वह ओवरलोडिंग के खिलाफ हैं साथ ही अधिकारियों द्वारा आम जनता का उत्पीड़न भी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि काशीपुर में जो घटनाएं हुईं उसकी निष्पक्ष जांच करायी जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई विद्यालयों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकें संचालित करने व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के होने की शिकायतें मिल रही हैं। प्रदेश में आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात इस संबंध में कड़े कदम उठाये जायेंगे और जो भी विद्यालय अथवा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इसमें दोषी पाया गया उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी। वार्ता के दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह आदि मौजूद थे।