पूर्व सैनिक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
गदरपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व सैनिक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-एक, करतारपुर रोड पर रहने वाले 50 वर्षीय पूर्व सैनिक हरजिंदर छाबड़ा मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते हुए पाए गए। हरजिंदर छाबड़ा रोज सुबह उठकर खेत पर चले जाते थे। रोजमर्रा की तरह सुबह 5 बजे जब उनकी पत्नी अनीता छाबडा सोकर उठी तो हरजिंदर छाबड़ा के कमरे का दरबाजा बंद पाया। अनीता ने खिडकी सेे आवाज दी लेकिन कोई जबाब न मिलने पर उसने आसपास के लोगों को मौके पर बुलवाया और जैसे तैसे दरवाजा खोलकर देखा तो उनके होश उड गये। कमरे में हरजिंदर छाबड़ा छत के पंखे से लटके हुए थे। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उनको नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। हरजिंदर छाबड़ा के खुदकुशी करने की जानकारी पुलिस को हुई तो थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी पुलिस फोर्स के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनों की सहमति पर हरजिंदर छाबड़ा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि जमीनी विवाद के मामले में हरजिंदर छाबड़ा पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद में चल रहे थे। हरजिंदर छाबड़ा भारतीय नौसेना से रिटायर थे और वर्तमान में कृषि कार्य के अलावा पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान मंच से भी जुड़े हुए थे। हरजिंदर छाबड़ा अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र एवं एक पुत्री को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि हरजिंदर छाबड़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी के जाने के मामले की जांच की जा रही है।