देश को बांटना चाहती है कांग्रेसः कौशिक

0

रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच मुकाबला होना है। एक ओर देश को तोड़ने की विचारधारा है तो दूसरी तरफ सारे देश को एकजुट करने की विचारधारा है। यह बात प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दक्षिण में कराये गये नामांकन के दौरान विवादास्पद झंडे लहराये गये जो इस बात का प्रतीक है कि कांग्रेस विघटनकारी तत्वों को बढ़ावा देती है और देश को बांटना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को मजबूती प्रदान की। आज भारत सुरक्षा, अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों में विश्व के प्रमुख देशों में स्थान बना चुका है। श्री कौशिक ने कहा कि देश में आतंक को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की जिसकी देशवासियों ने सराहना की साथ ही प्रधानमंत्री के इस कदम को ऐतिहासिक बताया तो वहीं दूसरी ओर तमाम विपक्षी दलों ने सेना की इस कार्रवाई पर ही सवाल खड़े कर दिये और सबूत मांगने लगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी पांचों ंसीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे और नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री पद के रूप में देश को चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर करेंगे। श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में करीब 300 मार्गों का निर्माण कराया गया साथ ही निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी योजनाएं चलायी गयीं। आज कई निकाय आत्मनिर्भर भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई गांवों में खाद बनाने का काम किया जा रहा है वहीं बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण के साथ बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। आज पूरा देश मोदीमय हो गया है। देश की जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है। इस दौरान विवेक सक्सेना, वेद ठुकराल, उत्तम दत्ता व ललित मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.