हल्द्वानी में जाम ने बढ़ाई मुश्किलें

0

हल्द्वानी। नवरात्र पर्व के दूसरे दिन बाजार क्षेत्र में काफी चहल-पहल रही। इससे बाजार क्षेत्र में कई बार जाम की नौबत आ गई। प्रमुख चैराहों पर पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था रहने से बार -बार जाम में लोग फंसते रहे। मंगल पड़ाव ईदगाह से सिंधी चैराहे तक ठेले वालों के कारण आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा। यहां सड़क के दोनों ओर बेकाबू भीड़ के कारण आधा घंटा जाम लग गया। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने यदि इस पर रोक नहीं लगाई तो आने वाले दिनों में पर्यटन सीजन और बढ़ेगा और यातायात और बेकाबू होगा। ऐसे में जेबकतरे भी सक्रिय हो रहे हैं। जो बाजार में खरीदारी करने वालों की जेबों पर टकटकी लगाए हुए हैं। उचक्कों व टप्पेबाजों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। सिंधी चैराहे से सब्जी मंडी आने में आधा घंटा लग जा रहा है। यातायात व्यवस्था बिगाड़ने में ठेले वालों का अहम रोल है। इन पर शिकंजा कसने वाला कोई नहीं है। पुलिस लोगों को हो रही दिक्कतों से अनजान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.