सीएम कमलनाथ के ओएसडी के घर इनकम टैक्स का छापा

तलाशी में 9 करोड़ बरामद,तड़के हुई छापेमारी

0

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है रविवार को तड़के 3 बजे ही इनकम टैक्स की टीम ने कमलनाथ के निजी सचिव (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़ के घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली से गई इनकम टैक्स की टीम ने इंदौर पहुंचकर प्रवीण कक्कड़ के घर पर छानबीन कर रही है। अब तक तलाशी में करीब 9 करोड़ बरामद हुए हैं। अब तक मिली सूचना में बताया जा रहा है कि छापेमारी में इनकम टैक्स के 15 सदस्य मिलकर प्रवीण के घर की तलाशी ले रहे हैं। तलाशी में कोई दिक्कत ना हो इसे देखते हुए इनकम टैक्स की टीम अपने साथ सीआरपीएफ को लेकर पहुंची है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की टीम ने सीएम कमलनाथ के इंदौर स्थित घर को चारों तरफ से घेर लिया है और इनकम टैक्स की टीम अंदर तलाशी ले रही है। देर रात 3 बजे 15 से अधिक अधिकारियों की टीम ने स्कीम नंबर 74 स्थित निवास पर छापेमारी की। इसके साथ ही विजय नगर स्थित शोरूम सहित अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है। प्रवीण जब पुलिस अधिकारी थे तभी उनके खिलाफ कई मामले सामने आए थे। बताया जा रहा है कि सर्विस के दौरान ही कई जांच चल रही थी। बताया जा रहा है कि जब आयकर विभाग की टीम देर रात पहुंची तो प्रवीण कक्कड़ के परिवार के लोग घबरा गए थे। जब उन्हें पुख्ता हो गया कि ये सभी आयकर के अधिकारी हैं तो उन्होंने जांच में सहयोग किया। प्रवीण कक्कड़ को पुलिस विभाग में रहने के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इसके बाद उन्होंने 2004 में अपने नौकरी छोड़ दी और कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएसडी बन गए। कहा जाता है कि 2015 में कांतिलाल भूरिया को रतलाम-झाबुआ सीट पर मिली जीत प्रवीण कक्कड़ द्वारा बनाई रणनीति से मिली। दिसंबर 2018 में वे सीएम कमलनाथ के ओएसडी बने थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.