मोदी सरकार का पतन निश्चितः मायावती
रूद्रपुर में बसपा सुप्रीमो ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया
रूद्रपुर। बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने आज कहा कि झूठी घोषणायें व झूठे वायदे करने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार का पतन निश्चित हैं उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब मजदूर महिला किसान, आदिवासी, दलित, मुस्लिम सभी वर्गों की कभी भी हितैषी नहीं रही और समाज के सभी वर्गों को अच्छे दिन का ख्वाब दिखाकर झूठे वायदे किये। अब अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा फिर झूठे हथकण्डों के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के प्रचार प्रसाद में ही सरकार ने करोड़ों रूपये खर्च कर दिये। यह धनराशि गरीबों के कल्याण में खर्च कर सकती थी।
मायावती आज किच्छा बाईपास रोड पर एफसीआई के सामने मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने भाजपा वास्तव में स्वयं को जनहितैषी मानती है तो अपने चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करती। सरकार ने पांच वर्ष का कार्यकाल पूंजीपतियों को संरक्षण देने में ही बिताया। जबकि जबकि आम आदमी समस्याओं से जूझता रहा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आजादी के पश्चात से कांग्रेस भाजपा व इनके सहयोगी दलों ने ही शासन किया । इस दौरान देश में पूंजीवादी व्यवस्था हावी रही और देशवासी समस्याओं से जूझते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा की नाटकबाजी एवं जुमलेबाजी इस चुनाव में काम नहीं आयेगी। भाजपा चाहे लोक सभा चुनाव जीतने के लिए कितने ही चैकीदार लगा दे लेकिन सरकार का पतन निश्चित है। उन्होंने बताया कि चुनाव से पूर्व केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में सब हवाई घोषणायें कर देशवासियों को पार्टी के प्रति आकर्षित करने की कोशिश की जबकि केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली हमेशा जनविरोधी रही है। उन्होने कहा कि यदि केंद्र में बसपा की सरकार गठित होती है तो पार्टी गरीबों को भाजपा व कांग्रेस के झूठे वायदों की तरह पैसा देने की बात नहीं करेगी बल्कि सरकारी व गैर सरकारी नौकरियो में गरीब परिवारों को प्राथमिकता देगी। बसपा हर हाथ को काम देने की नीति पर काम करेगी। मायावती ने कहा कि बसपा ने सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय की नीति पर काम करती है। समाज में कभी भी भेदभाव नहीं किया जबकि भाजपा व कांग्रेस ने सांप्रदायिकता, क्षेत्रवाद की नीतियों पर काम किया। केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के देश में जीएसटी लागू की जिससे गरीबों, व्यापारियों सहित सभी लोगों की समस्याएं बढ़ी। देश की अर्थ व्यवस्था पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ा। प्रधानमंत्री के दावों के बावजूद भी आज देश की सीमायें असुरक्षित हैं। सीमाओं पर देश के नागरिक व सैनिक मारे जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह कांग्रेस व भाजपा के सभी हथण्डों से सावधान रहें। कहा कि कांग्रेस पहले केंद्र और फिर उसके पश्चात देश के कई राज्यों में सत्ता में बाहर हो चुकी है और अब लोकसभा चुनाव जीतने की उसकी तैयारी भी धरी रह जायेगी। उन्होंने नैनीताल उधम सिंह नगर सीट के बसपा प्रत्याशी नवनीत अग्रवाल, अल्मोडा सीट के प्रत्याशी सुंदर धौनी को विजयी बनाने की अपील की। जनसभा में राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा, आकाश आनन्द, सूरजमल, नंद गोपाल गौतम, अकीलुर्रहमान, बीआर धौनी, लेखराज गौतम, हरीश सिनोली, बसंत कुमार, भृगुराशन राव, कृपाल राम, भुवन आर्या, अरविंद शिव गणेश, शुएब अहमद, राजीव अग्रवाल, रमेश राणा, विजय पाल, सतपाल ठुकरालजनरैल सिंह काली, जसवंत सिंह चैहान, सदानन्द आजाद, विजय राव, राम प्रसाद, राम आशीष, विनोद कुमार, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।