पावन नवरात्र पर देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

0

रूद्रपुर/काशीपुर। शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू हुए पावन चैत्र नवरात्र पर्व के पावन मौके पर आज नगर व निकटवर्ती ग्रामों के सभी मंदिरों में प्रातः से ही भक्तजनों द्वारा पूजा अर्चना का क्रम शुरू हो गया। नव रात्र में नौ दिनों तक मंदिरों में मां दुर्गा की उपासना की जायेगी। आज नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रातः से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। मंदिर में गत सायं मां ज्वाला जी से लायी गयी पावन ज्योत पूजा अर्चना के साथ स्थापित की गयी जिसके दर्शन एवं आशीर्वाद लेने के लिए भक्त उमड़ पड़े। पावन ज्योत का अंश लेकर भी कई भक्तजन मंदिर से रवाना हुए और मां के जयघोषों के साथ पावन ज्योत के अंश को अपने प्रतिष्ठानों व आवासों पर स्थापित किया। मंदिर में आज प्रातः से नववर्ष की कथा पं. पुष्पेंद्र शास्त्री द्वारा प्रारम्भ की गयी जिसके पश्चात श्री रामनवमी पर्व के उत्सव पर श्री रामचरित मानस का पाठ प्रारम्भ हुआ। मंदिर में प्रतिदिन सायं 3.30 से 6.30बजे तक सहारनपुर से पधारे पं. देशमुख वशिष्ठ द्वारा संगीतमय रामकथा का वर्णन किया जायेगा जो आगामी 13 अप्रैल तक जारी रहेगा। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में रात्रि 9बजे से प्रथम नवरात्र के मौके पर मां भगवती का विशाल जागरण भी आयोजित होगा जिसमें गायक कलाकार तान्या परूथी हासी हरियाणा, जगदीश जग्गी एवं रमेश राठौर व उनके साथियों द्वारा मां की महिमा का गुणगान किया जायेगा। कल प्रातः 7 अप्रैल को जागरण का समापन होगा। इसके अतिरिक्त नगर के बृहस्पतिदेव मंदिर, शनिदेव मंदिर, नवदुर्गा मंदिर खेड़ा, शिवशक्ति मंदिर, मंदिर मनकामेश्वर, दूधिया बाबा मंदिर, मां वैष्णो मंदिर, मां अटरिया देवी मंदिर, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, मां दुर्गा मंदिर सहित सभी मंदिरों में मां दुर्गा की आज से भक्तों द्वारा पूर्जा अर्चना की गयी। सभी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया।मंदिरों के बाहर पूजा सामग्री बेचने वालों के स्टाल भी लगे रहे। सभी मंदिर मां भवगती के जयघोषों से गुंजायमान हो रहे थे। काशीपुर- नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने को लेकर क्षेत्र की विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान मां भगवती के उपासकों ने पूजा अर्चना के दौरान घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। चैत्र नवरात्र पर क्षेत्र में धार्मिक आयोजनों की धूम है। तमाम स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा देवी जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है। मां चामुंडा देवी मंदिर खोखरा देवी मंदिर, नागनाथ मंदिर, मां शीतला देवी मंदिर, मां बाल सुंदरी देवी मंदिर समेत टांडा उज्जैन, आवास विकास, सुभाष नगर, गिरीताल, कटोराताल, कवि नगर, गौतम नगर आदि क्षेत्र के मंदिरों में पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। घंटे घड़ियालो की गूंज से वातावरण भक्तिमय रहा। हिंदू परिवारों में इस दिन साफ सफाई के बाद कलश स्थापित किया गया। द्वार पर आम की बंदनवार बांधकर मां के भक्तों ने धूप, दीप, शहद, घी, फल, मिष्ठान आदि से मां शैलपुत्री की पूजा- अर्चना कर घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। मां की असंख्य भक्तों ने नवरात्र के मौके पर उपवास भी रखा है। नवरात्र के मौके पर क्षेत्र में धार्मिक बयार बह रही है। दर्जनों स्थानों पर देवी जागरण भजन कीर्तन आदि कराए जा रहे हैं। मान्यता है कि नवरात्र कि इन दिनों में मां भगवती के सभी नव स्वरूप की पूजा अर्चना करने मात्र से प्राणी भवसागर से तर जाता है। पर्वतराज हिमालय की पुत्री माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने से मन निश्चल होता है और काम क्रोध आदि शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.