शार्ट सर्किट से किराने की दुकान में लाखों की क्षति
रूद्रपुर।गतरात्रि फुलसुंगी क्षेत्रंतर्गत कृष्णा विहार कालोनी में शार्ट सर्किट से किराना की दुकान में लगी आग से लाखों की कीमत का सामान जलकर रााख हो गया। कालोनी वासियों ने आपसी सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद सुरेश गौरी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए हलका पटवारी को मामले की जानकारी देते हुए शासन स्तर से शीघ्र आर्थिक मदद पहुंचाने को कहा। जानकारी के अनुसार कृष्णा विहार कालोनी निवासी सुनील गुप्ता पुत्र राधाकृष्ण की घर केसमीप ही अमित किराना स्टोर नाम से प्रतिष्ठान है। सुनील ने बताया कि गतरात्रि 10बजे उसने दुकान बंद की थी। करीब 11बजे उसे पड़ोसियों ने बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। उसका कहना था कि जब वह दुकान पहुंचा तो वहां आग भड़क रही थी और सारा सामान धूं-धूं कर जल रहा था। शोर मचाने पर आसपास के तमाम लोग वहां आ पहुंचे और सभी के सहयोग से काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। सुनील का कहना है कि अग्निकांड में दुकान में रखा फ्रिज, टीवी, पंखा, फर्नीचर, 5हजार की नकदी सहित लाखों की कीमत का किराना सामान रखा था। उसने बताया कि फ्रिज किश्तों पर लिया गया था जिसका भुगतान भी अभी शेष है। दुकान से ही वह परिवार का भरण पोषण कर रहा था। अब उसके समक्ष रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। पार्षद सुरेश गौरी ने उसे आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करायेंगे और चुनाव पश्चात अधिकाधिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।