गौमांस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

0

नानकमत्ता। मुखबिर की सूचना पर गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने कई कुंतल गौमांस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से गौकशी में प्रयुक्त धारदार हथियार आदि भी बरामद किये गये और चार गौवंशीय पशुओं को भी बरामद कर लिया जिनको ेगौशाला भेज दिया गया। पुलिस ने तीनों गौतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम ड्यूड़ी थाना नानकमत्ता में एक घर पर दबिश दी तो वहां गौकशी कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और मौके से लगभग 4कुंतल प्रतिबंधित गौमांस और चार गौवंशीय पशुओं को जिंदा बरामद किया। पुलिस ने मौके से गौकशी में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, चापड़, छुरी व अन्य हथियार भी बरामद कर लिये। पुलिस पूछताछ में गौतस्करों ने अपना नाम पता ग्राम ड्यूड़ी निवासी नूर मोहम्मद, सोनू उर्फ अतीक और इंतजार हुसैन बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में कां- विनोद कुमार, जीवन चंद जोशी,जगपाल सिंह, गणेश सत्याल, रूप सिंह,नरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.