भाजपा सरकार आने पर होगा नये युग का निर्माणःयोगी
भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में यूपी के सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
काशीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में यूपी के सीएम योगी ने जहां कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की और उनकी उपलब्धियों का बखान किया। यूपी के सीएम योगी के रामलीला मैदान पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूरा रामलीला मैदान खचाखच भरा हुआ था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच यूपीए की सरकार में देश के 270 जिले आतंकवाद नक्सलवाद उग्रवाद से बुरी तरह ग्रसित थे। देश का किसान आत्महत्या को मजबूर था तो वहीं बेरोजगारी गरीबी पलायन देशवासियों के गले की फांस बनी थी। यूपीए सरकार में 100 से अधिक आतंकी घटनाएं हुई, 900 से ज्यादा लोग मारे गए। अजहर मसूद जैसे आतंक वादी को कांग्रेस के नेता जी लगा कर बुलाया करते थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 26 मई 2014 में नरेंद्र मोदी के हाथ में देश की बागडोर आने के बाद एक नए युग का निर्माण शुरू हुआ। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार आने पर भारत महाशक्ति के रूप में विकसित होगा। वन रैंक वन पेंशन को जहां मोदी सरकार ने सत्ता संभालते ही हरी झंडी दे दी वहीं गरीब किसान बेरोजगार लोगों को तमाम कल्याणकारी योजनाएं समर्पित कीं। सबका साथ सबका विकास जैसे जुमले को चरितार्थ करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 5 वर्षों के कार्यकाल में चार करोड़ लोगों को विद्युत कनेक्शन दिए वहीं 4-30 करोड़ लोगों को शौचालय उपलब्ध कराए गए। 75000 से अधिक किसानों को पेंशन योजना से जोड़ा। सीएम योगी ने केंद्र व प्रदेश की सरकारों को गौरवशाली सरकार बताते हुए कहा कि मोदी सरकार को यदि एक बार फिर से देशवासियों ने नेतृत्व का मौका दिया तो भारत की धरती से आतंकवाद को हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा। योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो नामुमकिन कार्य थे ऐसे सभी कार्य मोदी सरकार ने मुमकिन करके दिखाएं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पूर्व सांसद बलराज पासी, विधायक राजकुमार ठुकराल पुष्कर धामी, राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, राजीव अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष खिलेंद्र चैधरी, राम मेहरोत्र, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष राजीव परनामी, गजराज सिंह बिष्ट, आशीष गुप्ता, दान सिंह रावत,विजयपाल आदि मौजूद थे। सभा का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र मानस ने किया।
चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस फोर्स
काशीपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर यहां पुलिस महकमा पूरी तरह मुस्तैद रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल रामलीला ग्राउंड तक चप्पे- चप्पे पर फोर्स तैनात रही। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिलेभर के विभिन्न थानों से आई पुलिस फोर्स के अलावा दो क्षेत्रधिकारी दो कोतवाल 4 एस ओ 20 दरोगा 70 सिपाही पीएसी व सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियों के अलावा फायर यूनिट के जवान महत्वपूर्ण स्थानों पर निगहबानी में डटे रहे । इसके अलावा 12 महिला आरक्षी हरियाणा फोर्स समेत यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक के 15 कांस्टेबल 2 हेड कांस्टेबल तथा 1 ट्रेफिक सब इंस्पेक्टर के अलावा स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा स्पेशल इंटेलिजेंस के जवान भी सादी वर्दी में महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात रहे। योगी आदित्यनाथ का विशेष विमान निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे विलंब से स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर उतरा। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी का अभूतपूर्व स्वागत करते हुए उन्हें बुके भेंट किए। इसके बाद महंत योगी का काफिला जैसे ही रामनगर रोड से होता हुआ कार्यक्रम स्थल पहुंचा मोदी योगी जिंदाबाद के नारों से इलाका गुंजायमान हो उठा।