विकास में ब्रेकर बन रही दीदीः मोदी

0

सिलीगुड़ी। लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई अब तेज होती जा रही है। पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में चुनाव प्रचार भी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश की रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सिलिगुड़ी की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि काफी अड़चनों के बाद भी आपका ये चैकीदार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है। आपका ये चायवाला, यहां के चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी पूरी तरह समर्पित है। पीएम मोदी ने कहा कि बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था। दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था, लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था। इन्होंने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी बंगाल में विकास की ब्रेकर हैं, पीएम किसान योजना पर उन्होंने ब्रेक लगा दिया। दीदी ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है, दीदी तो दीदी हैं।  देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। गरीब की चिंता को समझते हुए केंद्र की एनडीए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। गरीब को कहा कि बीमारी की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा, आपको एक भी रुपया अस्पताल में खर्च नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाला हुआ। गरीब भाइयों और बहनों का पैसा लेकर दीदी के मंत्री, दीदी के विधायक, दीदी के साथी भाग गए, उन्होंने गरीबों को लूट लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.