फ़र्जी जाति प्रमाण पत्र से मिला एडमिशन

0

अनिल सागर
देहरादून। शिक्षा के अधिकार के तहत राजधानी देहरादून में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से प्रवेश लेने का मामला सामने आया है। फर्जी जाति प्रमाण प्रति विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा के विधायक ऽजान दास के साथ ही सत्ता व विपक्ष के सभी विधायकों को प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सौपी, लेकिन 70 में से किसी विधायक का ध्यान इस प्रमाणपत्र पर नही गया और न ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नजर इस प्रमाण पत्र पर लगी। अभी मार्च में हुये विधानसभा बजट सत्र के दौरान राजपुर रोड के भाजपा विधायक ऽजान दास ने सत्र की कार्यवाही के दौरान राजपुर रोड विधानसभा शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश के मामले की सूचना मांगी थी। जिस पर बकायदा सदन में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे ने लििऽत में जानकारी देते हुये बताया कि राजपुर रोड विधानसभा के 29 विधालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश दिया गया है, विद्यालयों में इस अधिकार का पालन हो रहा है साथ ही छात्र -छात्रओं की कक्षावार सूची व प्रवेश के दौरान जमा किये जाति, आय प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति भी विधायक को उपलब्ध कराई गई थी। इन्ही प्रमाण पत्रें में एक प्रमाण पत्र जो कि पिछड़ी जाति का है जो कि तन्मय नेगी पिता का नाम विजय नेगी माता का नाम ममता नेगी दर्शाया गया है जो कि तहसील प्रतापनगर जिला टिहरी गढ़वाल से जारी हुंआ दिऽाया गया जिसकी जारी होने की तिथि 4 अक्टूबर 2016 है जबकि वास्तव में उत्तफ़ प्रमाण पत्र की जो संख्या युके09 सीएसी0204/ 160009077 किसी मेहुल नेगी के नाम से 17 अक्टूबर को जारी हुआ है, जिसमें तहसीलदार कुंवर सिंह नेगी के हस्ताक्षर है। उत्तफ़ प्रमाण में छेड़छाड़ कर मेहुल नेगी से तन्मय नेगी में तब्दील कर दिया गया जिससे दून ब्लोसोम्स स्कूल में 7 उगर रोड में शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश पा लिया। ये जाति प्रमाण पत्र छेड़छाड़ कर बना गया है, जो कि साफ दिऽाई दे रहा है लेकिन इसके बाद भी इस प्रमाण पत्र पर शिक्षा विभाग व स्कूल प्रबंधन की नजर नही गई। हद तो तब हो गई जब शिक्षा मंत्री पाण्डे ऽुद अपने भाजपा विधायक को ये फर्जी प्रमाण पत्र सौप रहें है। शिक्षा मंत्री के कार्यालय में भी विधायक को दी जाने वाली सूचना को ढंग से नही परऽा और बिना जांचे परऽे सदन में रऽ दिया।
दून के शिक्षाधिकारी ने किया प्रमाणित
देहरादून। विधानसभा प्रश्नकाल में शिक्षा मंत्री ने जो प्रमाण पत्र सभी विधायकों को दिया उसमें ऽास बात ये है कि प्रमाण पत्र पर तहसीलदार के साथ ही नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा भी प्रमाणित किया गया है बकायदा उनकी मुहर व हस्ताक्षर है ये जांच के बाद पता चलेगा कि उनके हस्ताक्षर उनके है या नही।
फर्जी प्रमाण पत्र मामले में हो कार्रवाईः खजान
देहरादून। भाजपा के राजपुर रोड विधायक ऽजान दास से उत्तरांचल दर्पण ने जब प्रमाण पत्र को लेकर उन्हें जानकारी दी तो उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने
अभी सूचना का अध्ययन नही किया है अगर प्रमाण पत्र फर्जी है तो इसके जिम्मेंदार अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए और ऐसे प्रवेशों की जांच कर सच सामने लाया जाये। शिक्षा का अधिकार गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.