यातायात व्यवस्था सुधाारने को जूनियर ट्रैफिक फोर्स गठित

0

रूद्रपुर। जिले में यातायात व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए यातायात निदेशालय देहरादून एवं जनपद उधम सिंहनगर पुलिस द्वारा जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन किया गया जिसमें पूर्व में दिये गये प्रशिक्षण के आधार पर नगर के पांच विद्यालयों गुरूनानक बालिका इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज एवं आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज के 39 छात्र छात्राओं का चयन कर उन्हें आज से 15 दिन का गहन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। पुलिस लाइन में एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि जूनियर ट्रैफिक फोर्स के गठन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देना है साथ ही नियमों के विरूद्ध वाहन चलाने पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि यदि सड़कों पर उतरकर बच्चे बड़ों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे तो इसका निश्चित रूप से लोगों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 15 दिन के गहन प्रशिक्षण के पश्चात चयनित सभी बच्चे अपने विद्यालयों, मार्गों एवं मोहल्लों में लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि वाहन चलाने के दौरान फोन पर बात करना, नशे की हालत में वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, वाहन चलाने के दौरान स्टंट करना, मुख्य चैराहों पर रेड एवं ग्रीन लाइन का उल्लंघन करना सहित यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित फोर्स के बच्चों को पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रेस, टोपी एवं परिचय पत्र भी दिये जा रहे हैं। ऐसा प्रयास न सिर्फ जिला मुख्यालय रूद्रपुर बल्कि सितारगंज एवं काशीपुर में भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पुलिस लाइन में वह स्वयं समय समय पर बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे साथ ही एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा एवं यातायात उपनिरीक्षक चन्द्रप्रकाश का भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा। एसएसपी ने बताया कि 15 दिन के प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को जूनियर फोर्स का आचरण व व्यवहार, यातायात समस्या कास्वरूप, संचालन का महत्व, यातायात संचालन के तरीके, सड़क दुर्घटना के समय फोर्स का कर्तव्य, सड़क के विभिन्न प्रकार, वाहनों के आवश्यक कागजात, मार्गों पर दर्शाए जाने वाले विभिन्न चिन्ह, यातायात नियम, हेलमेट व सीट बेल्ट की उपयोगिता, सड़क पर यातायात संचालन, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की जानकारी, निबंध प्रतियोगिता करायी जायेगी जबकि 16वें दिन सभी बच्चों की परीक्षा आयोजित होगी एवं पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.