कलश यात्रा के साथ श्री शनिदेव महाराज की वार्षिक पूजा शुरू

0

रूद्रपुर। आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी से आज कार्तिक मंडल व क्षेत्रवासियों की ओर से भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीश्री शनिदेव महाराज की वार्षिक पूजा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व कालोनी स्थित श्री दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। बैंड बाजों के साथ धार्मिक धुनों के बीच प्रारम्भ हुई कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण किये भजन करते चल रही थीं। कलश यात्रा में सुसज्ज्ति वाहन में श्री शनि महाराज की प्रतिमा को सजाया गया था। कलश यात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग होते हुए सिंह कालोनी गली नं- 1 स्थित श्री शनिदेव मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना की गयी। जिसके पश्चात कलश यात्रा आदर्श कालोनी, काशीपुर बाईपास मार्ग, अग्रसेन चैक, डीडी चैक, किच्छा बाईपास मार्ग हेाते हुए झील पहुंची जहां महिलाओं ने कलश में जल धारण किया और वापस कलश यात्रा आयोजन स्थल पर समाप्त हुई जहां विधिविधान से कलश स्थापित किये गये। पूर्व सभासद गोविंद राय एवं कार्तिक मंडल ने बताया कि आज सायं 6बजे से सिंह कालोनी गली नं- 1 स्थित श्रीश्री शनिदेव मंदिर में श्रीमदभागवत कथा का शुभारम्भ किया जायेगा कल 30मार्च को प्रातः 6बजे अष्टम प्रहार महानाम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित होगा। दोपहर 1बजे श्रीश्री शनिदेव महाराज की पूजा अर्चना की जायेगी। उन्होंने बताया कि 31मार्च को प्रातः 6बजे ेकार्यक्रम का समापन किया जायेगा। कलश यात्रा में दीपांकर मंडल, ईश्वर मल्लिक, सुधीर मंडल, विनय विश्वास, कंकन विश्वास, शंकर, सुरेन, केना मंडल, नरोत्तम, विश्वजीत, बाबू, वीरेन, काशीनाथ, गणेश, तपन, पूर्व पार्षद सरो राय, पारूल मंडल, चैताली, कविता, शिखा, माधवी, कल्पना, सुमति, वीना, शिप्रा, लतिका, आरती, बबली, श्यामली, गीता, लक्ष्मी, आशा, सुनीता समेत कई भक्त शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.