सडक निर्माण न होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

0

गदरपुर। सडक निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षतिग्रस्त सडक का निर्माण नहीं हुआ तो वह 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाएगें। बीते गुरूवार को युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सेतिया के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण ग्राम रामकोट नं0-6 में एकत्र हुए। जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त सडक के निर्माण की मांग को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सेतिया ने कहा कि दिनेशपुर-गदरपुर मार्ग से रामकोट नं0-6 को जाने वाली सडक सन 1993 में बनी थी, जो अब बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मनीष सेतिया ने कहा कि सडक की खस्ताहाल दशा को सुधारने के लिए कई बार शासन- प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। ग्रामीणों ने दो टूक ऐलान किया है कि सडक निर्माण न होने पर ग्राम के सभी लोग 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी प्रत्याशी को वोट न देकर नोटा का बटन दबाएगें। प्रदर्शन करने वालों में अमरनाथ, नरेन्द्र छाबडा, ओमबीर, हरीश कालडा, रंजीत कालडा, सुरेन्द्र कुमार, अनमोल छाबडा, दीपक शर्मा, आमीर खान, रामपाल एवं रामप्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण मोजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.