संदिग्ध हालात में युवक ने लगायी फांसी
रूद्रपुर। आज प्रातः ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रांतर्गत जे ब्लॉक मेें संदिग्ध हालातों में युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव को फांसी से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से आवास विकास कालोनी इज्जत नगर बरेली निवासी कमलजीत सिंह अपनी पत्नी व दो पुत्रों 18वर्षीय हिमांशु व 13वर्षीय करन के साथ ट्रांजिट कैंप जे ब्लाक में किरायेेदार के रूप में रहता था। हिमांशु आवास विकास कालोनी में एक निजी प्रतिष्ठान में काम करता था जबकि करन शिक्षा ग्रहण कर रहा है। कमलजीत ने बताया कि वह ट्रांजिट कैंप में एसबीआई के एटीएम में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात है। गतरात्रि करीब 11बजे परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खाया जिसके पश्चात हिमांशु अपने कमरे में सोने चला गया। प्रातः करीब 5.30बजे जब वह ड्यूटी जाने के लिए तैयार होनेे लगा तो हिमांशु का कमरा खुला देखा। कमलजीत ने बताया कि जब उसने कमरे में देखा तो उसके होश फाख्ता हो गये। हिमांशु फांसी पर लटका हुआ था। शोर मचाने पर परिजनों के साथ आसपास के कई लोग भी आ पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिमांशु को फांसी से उतारा और तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने ेउसे मृत घोषित किया। हिमांशु की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि हिमांशु को किसी से शिकायत भी नहीं थी। उसकी मौत के कारणों के पीछे क्या वजह हो सकती है वह कुछ नहीं कह सकते। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।